
भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक बार फिर लालू परिवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि आज लालू परिवार पूरी तरह विवादों से घिर चुका है। सांसद रूडी ने कहा, "राष्ट्रीय जनता दल, जिसे कभी जनता की आवाज कहा जाता था, अब विवादों का अड्डा बन चुका है। मुझे नहीं लगता कि उनके परिवार या पार्टी पर ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है, क्योंकि उनकी स्थिति खुद सब कुछ बयां कर रही है।"