बिहार का अनोखा मामला : परीक्षा देने आई छात्रा ने सेंटर में दिया बच्चे को जन्म

Published : Dec 21, 2025, 06:51 PM IST
pregnant

सार

बिहार के समस्तीपुर में एक महिला ने BA की परीक्षा देते समय केंद्र में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला कर्मचारियों की मदद से प्रसव कराया गया; जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

अभी तक आपने चलती बस और चलती ट्रेन में किसी महिला की डिलेवरी की बात सुनी होगी। लेकिन बिहार के समस्तीपुर जिले से एक अलग ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसे पहले शायद किसी ने सुना होगा। यहां परीक्षा सेंटर में एग्जाम देते वक्त एक महिला की डिलेवरी कराई गई। बच्चे की किलकारी के बाद पूरे कॉलेज परिसर में माहौल ही बदल गया। हर कोई इस बच्चे की एक झलक देखने चाहता था।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के कॉलेजा का है मामला

दरअसल, यह मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के एक कॉलेज के परीक्षा केंद्र का है। जहां रविता कुमारी नाम की एक गर्भवती महिला बीए का एग्जाम देने के लिए सेंटर पहुंची हुई थी। लेकिन इस दौरान उसे अचानक से प्रसव पीड़ा हुई। परीक्षा सेंटर में तैनात महिला कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए प्रसूता को एक अलग कमरे में लेकर पहुंची और उसकी सुरक्षित तरीके से डिलेवरी कराई। इसके बाद एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्चा और महिला दोनों सुरक्षित हैं।

एडमिशन के वक्त प्रेग्नेंट थी और एग्जाम के वक्त हुई डिलेवरी

बता दें कि प्रसूता रविता कुमारी मूलरूप से बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के मालपुर गांव की रहने वाली थी। जो हसनपुर प्रखंड के शकरपुरा भारद्वाज कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। एडमिशन के वक्त वह प्रेग्नेंट थी, लेकिन उसने कभी सोचा नहीं था कि वह एक्जाम सेंटर में उसकी डिलेवरी होगी। शनिवार को रविता कुमारी अपनी साथियों के साथ परीक्षा देने गई हुई थी। वह परीक्षा का पेपर हल कर रही थी, तभी उसे दर्द हुआ और चीखने लगी। हालांकि वक्त रहते हुए महिला स्टॉप ने उसकी डिलेवरी कराई। परीक्षा सेंटर में महिला की डिलेवरी चर्चा का विषय बन गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सरकारी नौकरी, मनचाही पोस्टिंग और... Nitish के हिजाब केस वाली डॉ. नुसरत को Irfan Ansari ने दिया ऑफर
बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH