Valentine's Day के अजब-गजब किस्से: KISS DAY पर खायी नींद की गोलियां, प्रॉमिस डे पर भी की थी फांसी लगाने की कोशिश

Published : Feb 14, 2023, 02:24 PM IST
Valentines Day story lover Ate sleeping pills on Kiss Day

सार

'किस डे' पर प्रेमिका ने 'किस' देने से इंकार कर दिया। इसलिए युवक ने नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की,  इसके पहले भी वह  'प्रामिस डे' पर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। 

सारण। वैलेंटाइन डे पर लोग अपने 'प्यार' को प्यार भरी शायरी, मैसेज, रोमांटिक कोट्स भेजकर अपनी फिलिंग्स का इजहार कर रहे हैं। वहीं ऐसे अजीबो गरीब वाकये भी हो रहे हैं, जिससे परिवार वालों को दुख सहन करना पड़ रहा है। सारण के रिविलगंज इलाके में एक युवक ने इसलिए नींद की गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की, क्योंकि 'किस डे' पर उसकी प्रेमिका ने 'किस' देने से इंकार कर दिया। इसके पहले भी वह युवक 'प्रामिस डे' पर आत्महत्या की कोशिश कर चुका है। फिलहाल, युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों का बुरा हाल है।

किस की मांग पूरी न होने पर गुस्से में खायी नींद की गोलियां

रिविलगंज इलाके के रहने वाले 25 वर्षीय शशि कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 'वैलेंटाइन डे' के 'किस डे' पर युवक और युवती में 'किस' लेने के सवाल पर नोंक झोंक हो गई। प्रेमिका से 'किस' की मांग पूरी नहीं होने पर शशि नाराज था। गुस्से में उसने एक साथ नींद की 10 गोलियां निगल कर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह लोग शशि को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। तबियत गंभीर देख डाक्टरों ने युवक को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बहरहाल, शशि का सदर अस्ताल में इलाज चल रहा है।

'प्रॉमिस डे' पर फांसी लगाने की कोशिश

इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि 'प्रॉमिस डे' यानि 11 फरवरी के दिन भी ​शशि ने फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था। पर परिवार के एक सदस्य की निगाह में युवक की आत्महत्या की कोशिश आ गयी। उसकी वजह से शशि की जान बच गयी थी। शशि की इस हरकत से परिवार के लोग दुखी हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र