पटना में खत्म होगा बिजली कटौती का झंझट! जानिए कैसे हाईटेक होगा पूरा सिस्टम

Published : Aug 18, 2025, 02:30 PM IST
nitish kumar free electricity announcement 2025

सार

SCADA System Bihar: पटना में बिजली आपूर्ति को हाईटेक बनाने की तैयारी, सभी सबस्टेशन स्काडा सिस्टम से जुड़ेंगे। फॉल्ट आने पर तुरंत दूसरी ओर से आपूर्ति शुरू होगी। सबस्टेशनों पर आरएमयू और आरटीयू यूनिट लगाकर बिजली व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

Patna Electricity Update: पटना में बिजली आपूर्ति को लेकर जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह हाईटेक होने जा रही है। इस नई प्रणाली के तहत सभी सबस्टेशन आपस में जुड़ जाएंगे और किसी भी क्षेत्र में खराबी आते ही दूसरी ओर से तुरंत आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

क्यों लाया जा रहा है नया सिस्टम?

गर्मी के दिनों में बिजली कटौती पटना के लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। छोटी-मोटी तकनीकी खराबी या सबस्टेशन की गड़बड़ी के कारण अक्सर घंटों बिजली बाधित रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए अब सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्वीजिशन (SCADA) सिस्टम लागू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: UK में पढ़ाई करने का सपना अब होगा पूरा, योगी सरकार उठाएगी आधा खर्चा, जानिए कैसे?

कैसे काम करेगा स्काडा सिस्टम?

स्काडा एक रिमोट कंट्रोल आधारित स्वचालित केंद्रीयकृत व्यवस्था है।

  • सबस्टेशनों को कंप्यूटरीकृत नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
  • किसी भी लाइन में फॉल्ट होने पर तुरंत दूसरी लाइन से बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी।
  • सिस्टम खुद ही छोटी खराबियों को रीस्टोर कर देगा।
  • फीडरों को बंद या चालू करने का काम कंट्रोल रूम से किया जाएगा।

सबस्टेशनों में क्या बदलाव होंगे?

नई व्यवस्था लागू करने के लिए सबस्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा।

  • रिंग मेन यूनिट (RMU): यह दूसरे फीडर से स्वचालित आपूर्ति शुरू करेगी।
  • रिमोट टर्मिनल यूनिट (RTU): इसके जरिए कंट्रोल रूम को लगातार लोड और फॉल्ट की जानकारी मिलेगी।
  • सेक्शन लाइजर: इससे फॉल्ट सिर्फ उसी क्षेत्र में सीमित रहेगा, बाकी इलाकों की बिजली प्रभावित नहीं होगी।

उपभोक्ताओं को क्या होगा फायदा?

  • फॉल्ट लोकेशन की सही पहचान से समय की बचत होगी।
  • वोल्टेज पर नियंत्रण आसान होगा।
  • तकनीकी खराबियों को तुरंत दुरुस्त किया जा सकेगा।
  • बिजली कटौती की समस्या कम होगी और गर्मी में राहत मिलेगी।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने इसके लिए डीपीआर तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो जल्द ही पटना की बिजली व्यवस्था देश के चुनिंदा शहरों जैसी हाईटेक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Chhangur Jamaluddin ED Case: छांगुर बाबा के अरबों के खेल का पर्दाफाश! दुबई-तुर्की तक फैला जाल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र