
बक्सर (बिहार). यूपी बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति से बेवफाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले के बाद अब देशभर में कई पति सामने आए हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं पत्नियों से एफिडेविट तैयार करवा रहे हैं कि वह जॉब लगने के बाद उनसे बेवफाई नहीं करेंगी। इसी बीच बिहार के बक्सर में अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले पिंटू ने कहा कि बिहार के खान सर की कोचिंग से 99 पतियों ने अपनी पत्नियों को कोचिंग छुड़वा दी है।
पिंटू ने कहा-मेरे जैसे बिहार में सैंकड़ों पति ने कोचिंग छुड़वा दी
पिंटू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ने तो ज्योति मोर्या केस के बाद अपनी पत्नी को कोचिंग से निकाल लिया है। साथ ही खुलेआम कैमरे के सामने बोल भी रहा हूं। लेकिन मेरे जैसे बिहार में सैंकड़ों पति हैं, जिन्होंने इस घटना के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं की कोचिंह छुड़वा दी है। पिंटू ने बताया कि मेरी शादी साल 2010 में खुशबू के साथ हुई थी। खुशबू ने सिर्फ मैट्रिक की पढ़ाई की थी। वह आगे पढना चाहती थी। मैंने उसकी मदद की और उसे एमए तक कराया। अब सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग तक करवाई। लेकिन अब मैंने उसे कोचिंग से निकाल लिया है।
बिहार के खान सर कोचिंग से 93 पतियों ने पत्नियों की कोचिंग छुड़वाई
वहीं बिहार ही नहीं पूरे देशभर में कोचिंग के लिए फेमस खान सर की भी अब एसडीएम ज्योति मोर्या मामले में एंट्री हो गई है। उन्होंने वायरल वीडियो में दावा किया है कि इस मामले के बाद उनकी अपनी कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी बैच के 93 लोगों ने अपनी पत्नी को कोचिंग से हटा लिया है।
खान से सर ने पति को समझाया, लेकिन कोई नहीं माना
खान सर ने कहा कि मैंने उन पति को बहुत समझाया कि आप ऐसा नहीं करिए। हर महिला एक जैसी नहीं होती है। ये जो आप कर रहे हैं वह बहुत गलत है। इसके उनका फ्यूचर खराब होगा। आप किसी की गलती की सजा किसी को कैसे दे सकते हैं। लेकिन उन्होंने मेरी एक बाद नहीं मानी और अपनी पत्नियों को कोचिंग दिलवाने से इनकार कर दिया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।