99 पतियों ने अपनी पत्नियों को कोचिंग से निकाला, SDM ज्योति मोर्या मामले में बिहार के खान सर की एंट्री

यूपी बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति से बेवफाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। अब इस मामले में बिहार के खान सर की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के बाद उनकी कोचिंग से 99 पति ने अपनी पत्नियों को कोचिंग से निकलवा दिया है।

बक्सर (बिहार). यूपी बरेली में एसडीएम ज्योति मौर्या अपने पति से बेवफाई के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई है। सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य ने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले के बाद अब देशभर में कई पति सामने आए हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं पत्नियों से एफिडेविट तैयार करवा रहे हैं कि वह जॉब लगने के बाद उनसे बेवफाई नहीं करेंगी। इसी बीच बिहार के बक्सर में अपनी पत्नी की कोचिंग छुड़वाने वाले पिंटू ने कहा कि बिहार के खान सर की कोचिंग से 99 पतियों ने अपनी पत्नियों को कोचिंग छुड़वा दी है।

पिंटू ने कहा-मेरे जैसे बिहार में सैंकड़ों पति ने कोचिंग छुड़वा दी

Latest Videos

पिंटू सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ने तो ज्योति मोर्या केस के बाद अपनी पत्नी को कोचिंग से निकाल लिया है। साथ ही खुलेआम कैमरे के सामने बोल भी रहा हूं। लेकिन मेरे जैसे बिहार में सैंकड़ों पति हैं, जिन्होंने इस घटना के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहीं महिलाओं की कोचिंह छुड़वा दी है। पिंटू ने बताया कि मेरी शादी साल 2010 में खुशबू के साथ हुई थी। खुशबू ने सिर्फ मैट्रिक की पढ़ाई की थी। वह आगे पढना चाहती थी। मैंने उसकी मदद की और उसे एमए तक कराया। अब सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग तक करवाई। लेकिन अब मैंने उसे कोचिंग से निकाल लिया है।

बिहार के खान सर कोचिंग से 93 पतियों ने पत्नियों की कोचिंग छुड़वाई

वहीं बिहार ही नहीं पूरे देशभर में कोचिंग के लिए फेमस खान सर की भी अब एसडीएम ज्योति मोर्या मामले में एंट्री हो गई है। उन्होंने वायरल वीडियो में दावा किया है कि इस मामले के बाद उनकी अपनी कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बीपीएससी बैच के 93 लोगों ने अपनी पत्नी को कोचिंग से हटा लिया है।

खान से सर ने पति को समझाया, लेकिन कोई नहीं माना

खान सर ने कहा कि मैंने उन पति को बहुत समझाया कि आप ऐसा नहीं करिए। हर महिला एक जैसी नहीं होती है। ये जो आप कर रहे हैं वह बहुत गलत है। इसके उनका फ्यूचर खराब होगा। आप किसी की गलती की सजा किसी को कैसे दे सकते हैं। लेकिन उन्होंने मेरी एक बाद नहीं मानी और अपनी पत्नियों को कोचिंग दिलवाने से इनकार कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना