घुसपैठियों को खदड़ने की बात कहते रहे अमित शाह, प्रियंका गांधी बोली- BJP ने पूरी सरकार चोरी कर ली

घुसपैठियों को खदड़ने की बात कहते रहे अमित शाह, प्रियंका गांधी बोली- BJP ने पूरी सरकार चोरी कर ली

Published : Nov 06, 2025, 04:09 PM IST

बिहार चुनावी रणभूमि में जुबानी जंग तेज़ हुई है। बेट्टिया के रामनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुलकर कहा — क्या हमें वोटर-लिस्ट से बंग्लादेशी घुसपैठियों के नाम हटाने चाहिए? अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे को चुनावी केंद्र बनाया और कहा कि बीजेपी हर infiltrator को हटाने का काम करेगी। वहीं गोविंदगंज में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए वोटर-लिस्ट और वोट चोरी के आरोप उठाए — उन्होंने हरियाणा के बाद बिहार की voter lists पर सवाल उठाए और दावा किया कि अगर ईमानदार चुनाव हुए तो जनता सरकार बदल देगी। देखिए — कैसे ये दोनों बयान चुनावी बहस को और तीखा कर रहे हैं, सम्भावित राजनीतिक असर क्या होगा, और जनता पर इन आरोप-प्रत्यारोप का क्या असर पड़ सकता है। पूरा विश्लेषण और ग्राउंड रिपोर्ट इस वीडियो में।

23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!
19:11PK ने तोड़ा मौन व्रत! बिहार चुनाव 2025 की बड़ी हार के बाद क्या कहा?