Shocking Video: बिहार में सरेआम युवक को गोली मारने की कोशिश, कट्टे में बुलेट फंसने से बची जान

बिहार में 'जंगलराज' का एक और वीडियो वायरल हुआ है। पश्चिमी चंपारण के बेतिया के आमना में अपराधियों ने एक शख्स को सरेआम गोली मारकर मर्डर करना चाहा, लेकिन कट्टे में बुलेट फंस गई।

बेतिया. बिहार में 'जंगलराज' का एक और वीडियो वायरल हुआ है। पश्चिमी चंपारण के बेतिया के आमना में अपराधियों ने एक शख्स को सरेआम गोली मारकर मर्डर करना चाहा, लेकिन कट्टे में बुलेट फंस गई।

Latest Videos

यह चौंकाने वाला मामला पश्चिम चंपारण के बेतिया के आमना उर्दू हाईस्कूल के पास का है। यहां छवरिया के रहने वाले राहुल यादव को मंगलवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारनी चाही। राहुल यादव की किस्मत अच्छी रही कि हमलावर के कट्टे में बुलेट फंस गई। उसने कई बार कोशिश की, लेकिन कट्टा नहीं चला। इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकला। यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे CCTV में कैप्चर हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

 pic.twitter.com/hY78i4ghNA

राहुल यादव ने बताया कि वो बेतिया में कमलनाथ नगर स्थित कुरियर कंपनी के कार्यालय में काम करता है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। जिस समय हमलावर कट्टा चलाने की कोशिश कर रहा था, वहां काफी लोग मौजूद थे। हमलावर के गोली चलाने की कोशिश के साथ ही राहुल वहां से भागा। फिर जब हमलावर का कट्टा नहीं चला, तो राहुल हमलावर की तरफ पलटा। इस बीच हमलावर वहां से भाग निकला।

कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि घटना के बाद किसी ने पुलिस को कॉल किया था। उसने पीड़ित राहुल यादव से उनकी बात कराई थी। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

CCTV में देखा जा सकता है कि राहुल छावनी की तरफ जा रहे थे। तभी आमना उर्दू स्कूल के पास पैदल आ रहे हमलावर ने उन्हें गोली मारने की कोशिश की। हमलावर ने देशी कट्टा निकालकर गोली चलानी चाही थी। हमले से बचने राहुल अपनी बाइक छोड़कर भागते हैं। उसके बाद कुछ लोगों ने हमलवार का पीछा किया, लेकिन वो सबको धमकाते हुए भाग गया।

यह भी पढ़ें

मुंह में फटा रॉकेट, बारात में डांस के दौरान जोश में स्टंट दिखा रहा था सेना का जवान, आग लगते ही उड़ गया जबड़ा

खनन माफिया ने सामने खड़े DSP पर चढ़ा दिया था डम्पर, कनाडा से लौटा बेटा इंजीनियरिंग छोड़ पुलिस अफसर बनेगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस