
Simri Bakhtiyarpur Assembly Election 2025: 2010 से अब तक सिमरी बख्तियारपुर सीट पर हर बार कोई नया चेहरा सामने आया है। साल 2025 में लेजेपी से संजय कुमार सिंह चुने गए नेता।
सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट (Simri Bakhtiyarpur Assembly Election 2025), खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। यह सीट बिहार की राजनीति में हमेशा से अहम मानी जाती है। यहां जेडीयू और आरजेडी के बीच मुकाबला हर बार दिलचस्प और कड़ा रहा है।
साल 2010 चुनाव में जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को हराया था।
2015 चुनाव में जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने एलजेपी के युसुफ सहालुद्दीन को शिकस्त दी।
2019 उपचुनाव जेडीयू के सांसद बनने के कारण हुए। इसमें आरजेडी के जफर आलम ने जेडीयू के डॉ. अरुण कुमार को मात दी।
2020 चुनाव में मुकाबला बेहद करीबी रहा।
अब 2025 का चुनाव एक बड़ा सस्पेंस लेकर आ रहा है। मौजूदा विधायक आरजेडी के युसुफ सहालुद्दीन को फिर मैदान में उतारे जाने की संभावना है। दूसरी ओर, जेडीयू और एनडीए गठबंधन किस चेहरे पर दांव लगाता है, यह तय करेगा मुकाबले का रुख। पिछले नतीजों से साफ है कि यह सीट कभी भी किसी के पाले में जा सकती है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।