गांधी भजन पर बवाल, जहां बापू गए हैं वहीं पहुंचा देंगे... गायिका देवी को धमकी

Published : Dec 29, 2024, 01:47 PM IST
devi

सार

अटल जी की जयंती पर गायिका देवी ने गांधी जी का भजन गाया, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और अब देवी को जान से मारने की धमकी मिल रही है। लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है।

पटना न्यूज: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर गायिका देवी ने जैसे ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन रघुपति राघव राज राम।।ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम।। गाया, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने इस पर हंगामा करना शुरू कर दिया और मंच से जय श्री राम के नारे लगाने लगे। भाजपा के इस कार्यक्रम के बाद चर्चा में आईं लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है।

धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई

कहा गया कि जहां गांधी जी पहुंचे, वहीं पहुंचा देंगे। देवी ने कहा कि उन्होंने भजन के लिए सॉरी नहीं कहा बल्कि पागल लोगों की टोली के लिए सॉरी कहा है। देवी के इस बयान के बाद अब गायिका देवी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। आपको बता दें कि 5 दिसंबर के कार्यक्रम में जैसे ही गायिका देवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन रघुपति राघव राज राम।। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाया, भाजपा नेताओं ने उनसे माफी की मांग की। देवी के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।

लालू प्रसाद यादव ने भाजपा को घेरा

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस भजन ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम का विरोध किया, तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को हमेशा से ही “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम और नारे से नफरत रही है, क्योंकि इसमें माता सीता का जयकारा लगाया जाता है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी रहे हैं और “जय श्री राम” के नारे से आधी आबादी यानी महिलाओं का अपमान भी करते हैं।

देवी से माफी मंगवाई- लालू प्रसाद यादव

लालू ने कहा था कि जब अटल जी की जयंती पर बापू के नाम पर बने ऑडिटोरियम में गायिका देवी ने बापू का भजन गाया और "सीता राम" कहा तो क्षुद्र भाजपाइयों ने माइक पर उनसे माफ़ी मंगवाई और जय सीता राम की जगह जय श्री राम का नारा लगवाया। ये संघी "सीता माता" समेत महिलाओं का अपमान क्यों करते हैं?

ये भी पढ़ें- 

सीमा-सचिन के नाम पर 100 करोड़ की ठगी! बिहार में हैरान कर देने वाला मामला

पड़ोसी के घर झगड़ा सुलझाने गए पत्रकार का शव आया बाहर, जानें क्या है पूरा मामला?

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बेटे ने क्रैक किया NEET, पिता ने गांव में करवा डाला आइटम डांस-वो भी अश्लील-WATCH
Bihar Weather Today: बिहार में आज कोहरे का कहर, शीतलहर से कांपेंगे शहर