पटना न्यूज: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर गायिका देवी ने जैसे ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन रघुपति राघव राज राम।।ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम।। गाया, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने इस पर हंगामा करना शुरू कर दिया और मंच से जय श्री राम के नारे लगाने लगे। भाजपा के इस कार्यक्रम के बाद चर्चा में आईं लोक गायिका देवी को अब जान से मारने की धमकी मिली है।
कहा गया कि जहां गांधी जी पहुंचे, वहीं पहुंचा देंगे। देवी ने कहा कि उन्होंने भजन के लिए सॉरी नहीं कहा बल्कि पागल लोगों की टोली के लिए सॉरी कहा है। देवी के इस बयान के बाद अब गायिका देवी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। आपको बता दें कि 5 दिसंबर के कार्यक्रम में जैसे ही गायिका देवी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भजन रघुपति राघव राज राम।। ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाया, भाजपा नेताओं ने उनसे माफी की मांग की। देवी के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। जब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस भजन ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम का विरोध किया, तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को हमेशा से ही “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम और नारे से नफरत रही है, क्योंकि इसमें माता सीता का जयकारा लगाया जाता है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी रहे हैं और “जय श्री राम” के नारे से आधी आबादी यानी महिलाओं का अपमान भी करते हैं।
लालू ने कहा था कि जब अटल जी की जयंती पर बापू के नाम पर बने ऑडिटोरियम में गायिका देवी ने बापू का भजन गाया और "सीता राम" कहा तो क्षुद्र भाजपाइयों ने माइक पर उनसे माफ़ी मंगवाई और जय सीता राम की जगह जय श्री राम का नारा लगवाया। ये संघी "सीता माता" समेत महिलाओं का अपमान क्यों करते हैं?
ये भी पढ़ें-
सीमा-सचिन के नाम पर 100 करोड़ की ठगी! बिहार में हैरान कर देने वाला मामला
पड़ोसी के घर झगड़ा सुलझाने गए पत्रकार का शव आया बाहर, जानें क्या है पूरा मामला?