सार

पूर्णिया में पत्रकार नीलांबर यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पड़ोसियों ने झगड़ा सुलझाने के लिए बुलाया था, जिसके बाद उनका शव मिला। आरोपी परिवार फरार।

पूर्णिया न्यूज: बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दैनिक हिंदी अखबार के पत्रकार नीलांबर यादव (35) की हत्या कर दी गई। शुक्रवार आधी रात के करीब पत्रकार को उसके पड़ोसियों ने घर से बुलाया था। उसके बाद पत्रकार का शव घर आया। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद सुलझाने के लिए पत्रकार नीलांबर यादव को घर से बुलाया गया था। उसके बाद लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी परिवार फरार

घटना के बाद आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोग आसपास के लोगों की मदद से नीलांबर यादव को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने कहा है कि उसने झगड़ा सुलझाने के बहाने उसे अपने घर बुलाया था, जिसके बाद पत्रकार की हत्या कर दी गई। नीलांबर हमेशा लोगों की मदद करता था। बीती रात वह दंपती के बीच झगड़ा सुलझाने गया था।

पत्रकार सबकी मदद करता था

पत्रकार के परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। पत्रकार नीलांबर यादव सबकी मदद करते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। नीलांबर यादव की पत्नी स्वीटी कुमार ने बताया कि देर रात हम लोग घर पर बैठे थे। उसी समय पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। उसके बाद पड़ोसी नीलांबर को बुलाने आया और झगड़ा सुलझाने की बात करने लगा। उसके बाद नीलांबर झगड़ा सुलझाने के लिए घर से निकल गया।

पत्रकार की निर्मम हत्या

पत्रकार की पत्नी के मुताबिक पड़ोसी नीरज यादव, उसके बेटे निशु यादव, चचेरे भाई प्रमोद यादव और पूरे परिवार ने मिलकर मेरे पति की निर्मम हत्या की है। पुलिस से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से लें और मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। घटना के बाद मृतक के भाई पीतांबर यादव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पड़ोस में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था। पति निशु यादव उर्फ ​​निशांत यादव और पत्नी भवानी कुमारी से झगड़ा कर रहा था।

पड़ोसियों द्वारा हत्या

पत्रकार के भाई के अनुसार कुछ देर बाद रात करीब 1:15 बजे निशु यादव के पिता दरवाजे पर आए और भाई नीलांबर को आवाज लगाने लगे। भाई ने दरवाजा खोला। निशु के पिता ने बेटे-बहू के बीच झगड़े को सुलझाने की गुहार लगाई। इसके बाद भैया वहां चले गए। कुछ देर बाद शोर सुनकर जब हम लोग वहां पहुंचे तो देखा कि भैया जमीन पर बेहोश पड़े थे। हम लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर घटना के बाद आरोपी के पिता नीरज यादव, पत्नी भवानी कुमारी समेत घर में मौजूद सभी लोग घर से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें-

प्रेम की डोर, धर्म की दीवार, फिर गुमशुदगी का राज: मुज़फ़्फ़रपुर की अनोखी कहानी

पटना में सरकारी नेमप्लेट का खेल खत्म! निजी वाहनों पर दिखा तो...