सार
बिहार न्यूज: बिहार में ठगी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राज्य में सीमा हैदर और उसके पति सचिन के नाम पर करीब 100 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब अरुणाचल प्रदेश पुलिस बिहार पहुंची। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार देर रात बिहार के दरभंगा के रैयाम थाना क्षेत्र से ₹100 करोड़ की ठगी के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। जबकि, दो चचेरे भाई पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी बंसारा गांव निवासी आशुतोष कुमार झा और विपिन कुमार झा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अरुणाचल पुलिस दोनों को साथ ले गई। वहीं, सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार झा ने कहा कि आरोपी के चचेरे भाई सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
100 करोड़ की ठगी
इन चारों भाइयों पर पाकिस्तान की मशहूर महिला सीमा हैदर और उसके पति सचिन के फर्जी फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और जीएसटी नंबर का इस्तेमाल करने का आरोप है। इनके जरिए 100 करोड़ रुपये की ठगी की गई। अरुणाचल प्रदेश के पापुमपारा जिले के ईटानगर थाने में जीएसटी से 100 करोड़ रुपये के गबन का मामला दर्ज किया गया है। दोनों भाई अपने बैंक खाते और दफ्तर बंद करके फरार थे।
650 करोड़ का टर्नओवर और जीएसटी घोटाला
सिद्धि विनायक ट्रेड मर्चेंट कंपनी के मालिक राहुल जैन ने 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें जीएसटी रिटर्न के जरिए 99.31 करोड़ रुपये निकाले गए। इस मामले में राहुल जैन के अलावा आशुतोष कुमार झा, विपिन कुमार झा, सोनू कुमार झा और बिट्टू कुमार झा शामिल हैं।
सीमा और सचिन के नाम पर ठगी
आरोपियों ने सीमा हैदर और सचिन के फोटो और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ठगी की। जीएसटी कमिश्नर की शिकायत पर थाने में कांड संख्या 183/24 दर्ज किया गया है। राहुल जैन की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन गिरफ्तारियों से नई जानकारी मिलने की उम्मीद है।
पुलिस की तैयारी और कार्रवाई
स्थानीय पुलिस की मदद से अरुणाचल पुलिस दो दिनों से रेकी कर रही थी। ग्रामीणों को संदेह न हो, इसके लिए पुलिस ने मैथिली भाषा सीखी और दो दिनों तक गांव में रहकर जांच की। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपियों ने धोखाधड़ी कर 4 करोड़ रुपये का आलीशान मकान बनवाया है। गांव में इनका ठाठ-बाट देखकर किसी ने नहीं सोचा था कि ये इस तरह के घोटाले में शामिल हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में राहुल जैन और अन्य फरार आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
ये भी पढ़ें-
पड़ोसी के घर झगड़ा सुलझाने गए पत्रकार का शव आया बाहर, जानें क्या है पूरा मामला?
प्रेम की डोर, धर्म की दीवार, फिर गुमशुदगी का राज: मुज़फ़्फ़रपुर की अनोखी कहानी