बिहार चुनाव में 'इंटरनेशनल एंट्री'! अमेरिकी सिंगर ने मैथिली ठाकुर से कहा- 'छोटी बहन, तुम चमकती रहो'

Published : Oct 30, 2025, 01:39 PM IST
maithili thakur

सार

बिहार चुनाव 2025 में भाजपा उम्मीदवार व लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन का समर्थन मिला है। मिलबेन ने 'एक्स' पर ठाकुर के साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'छोटी बहन' कहा और जीत की शुभकामनाएं दीं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को प्रचार के बीच एक अप्रत्याशित अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला है। अमेरिकी पॉप और गॉस्पल सिंगर मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (X) पर मैथिली ठाकुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके साहस की प्रशंसा की है।

छोटी बहन, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो

मैरी मिलबेन ने मैथिली ठाकुर का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें अपनी 'छोटी बहन' बताया और बिहार चुनाव में उनकी भागीदारी को सराहा। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "छोटी बहन मैथिली ठाकुर, तुम मजबूत रहो और चमकती रहो। मुझे तुम पर गर्व है। बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का तुम्हारा साहस वाकई काबिले तारीफ है। तुम भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की एक खूबसूरत राजदूत हो। मैं तुम्हारे लिए और तुम्हारी शानदार जीत के लिए प्रार्थना कर रही हूं।"

यह प्रशंसा मैथिली ठाकुर द्वारा मैरी मिलबेन को भेजे गए एक मैसेज के जवाब में आई है। मिलबेन ने भारत में कई बार प्रस्तुति दी है और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम व्यक्त किया है। उन्होंने मैथिली ठाकुर की कला और राजनीति में उनके प्रवेश पर खुशी जताई।

 

 

इस प्रशंसा की मुझे बहुत ज़रूरत थी

मैथिली ठाकुर ने भी मैरी मिलबेन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। जिस वीडियो को मिलबेन ने शेयर किया, उसमें मैथिली ठाकुर ने कहा कि वह मैरी मिलबेन की प्रशंसा के लिए आभारी हैं।

मैथिली ने कहा, "मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं, क्योंकि पिछले 10 दिनों से मैं जिस स्थिति से गुजर रही हूं, उसके बाद इस प्रशंसा की मुझे बहुत जरूरत थी।" मैथिली ठाकुर बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका हैं और शास्त्रीय संगीत में उनके समर्पण के लिए जानी जाती हैं। उनका राजनीति में आना बिहार चुनाव की सबसे चर्चित घटनाओं में से एक है।

उनकी कला को बहुत पसंद करती हूँ

इससे पहले, मैरी मिलबेन ने लोक गायिका के राजनीति में कदम रखने पर अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "मैं वहां की लोक गायिका को जानती हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं यह देखकर कि उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। मैं उनकी कला और गायकी को बहुत पसंद करती हूं।" मिलबेन ने उम्मीद जताई कि मैथिली ठाकुर की तरह और भी नौजवान राजनीति में आएंगे। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में मैथिली ठाकुर के चुनाव लड़ने के फैसले को युवा नेता के रूप में देखा जा रहा है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान