पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाले पर तड़के चली गोलियां, चर्चित खान ब्रदर्स के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Published : Feb 02, 2023, 10:27 AM IST
police informer shot in siwan

सार

गुरुवार तड़के पुलिस की मुखबिरी करने वाले मो. इजहार पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी गयीं। प्राणघातक हमले में उन्हें पांच गोलियां लगीं। मामला सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर इलाके का है। इजहार पर गोली चलवाने का आरोप सिवान के ही रईस खान पर लगा है। 

सिवान। गुरुवार तड़के पुलिस की मुखबिरी करने वाले मो. इजहार पर अंधाधुंध गोलियां बरसायी गयीं। उस वक्त वह नमाज पढकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। प्राणघातक हमले में उन्हें पांच गोलियां लगीं। मामला सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर इलाके का है। इजहार पर गोली चलवाने का आरोप सिवान के ही रईस खान पर लगा है। वह इलाके में खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित हैं और पूर्व में एमएलसी चुनाव में प्रत्याशी भी रह चुके हैं।

पूर्व में एमएलसी प्रत्याशी रह चुके रईस खान समेत आठ आरोपी

घायल मोहम्मद इजहार ने रईस खान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने ही मुझे गोली मारी है। उस समय वह मस्जिद से नमाज पढकर आ रहे थे। इजहार ने इसकी वजह भी बताई। उनके मुताबिक वह प्रशासन को सहयोग और खबर करते हैं। इसलिए उन्हें गोली मारी गई। जब उन पर गोलियां चल रही थी तो उस वारदात में कुल 8 लोग शामिल थे। उन सभी लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गयी है। उन आठ लोगों में रईस खान और उसके एक चचेरे भाई के अलावा, गनी खान और झूलन समेत अन्य लोग शामिल थे। सभी लोगों ने उन पर गोलियां चलाईं।

इजहार का आरोप-पुलिस एक्शन लेने में कर रही लापरवाही

घायल इजहार का कहना है कि घटना की वजह प्रशासन की लापरवाही है। हालांकि घटना की जानकारी के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पूरे घटना की जानकारी के साथ मामले की पड़ताल शुरु कर दी। इजहार का यह भी आरोप है कि रईस, ग्यासपुर में ही छिप कर रह रहा है। पर प्रशासन उसके खिलाफ एक्शन लेने में लापरवाही कर रहा है। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है​ कि मामले की तफ्तीश की जा रही है।

रईस खान पुलिस कर्मी की हत्या में भी है आरोपी

दरअसल, पूर्व में जब एमएलसी चुनाव चल रहा था। उस समय चुनाव के दिन रईस खान ग्यासपुर जा रहे थे, यही उनका गांव भी है। पर रास्ते में ही उन पर AK47 से हमला हो गया। तब रईस ने अपने पर हुए हमले का आरोप शहाबुददीन के बेटे ओसामा पर लगाया था। बीते महीनों सिसवन इलाके में एक पुलिसकर्मी की हत्या हुई थी। उसमें भी रईस खान ही आरोपी बनाए गए हैं और पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA