एग्जाम हॉल में 500 लड़कियां देखकर 17 साल का लड़का ऐसा सकपकाया कि बेहोश होकर ही गिर पड़ा, पढ़िए बिहार का अजीब वाक्या

एग्जाम हॉल में 500 छात्राओं के बीच खुद को अकेला लड़का पाकर एक छात्र ऐसा घबराया कि बेहोश होकर गिर पड़ा। यह विचित्र मामला बिहार के नालंदा जिले में सामने आया है। राज्य में 1 फरवरी से बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई हैं।

पटना(Patna). एग्जाम हॉल में 500 छात्राओं के बीच खुद को अकेला लड़का पाकर एक छात्र ऐसा घबराया कि बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह विचित्र मामला बिहार के नालंदा जिले में सामने आया है। राज्य में 1 फरवरी से बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?

Latest Videos

बिहाल के नालंदा जिले में 500 छात्राओं के बीच 12वीं कक्षा का एक छात्र बुधवार को परीक्षा हॉल में बेहोश होकर गिर पड़ा। छात्र की पहचान 17 वर्षीय मनीष शंकर प्रसाद के रूप में हुई, जो ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में गणित की परीक्षा देने गया था। उसके रिश्तेदारों ने दावा किया कि वह केंद्र में एकमात्र पुरुष छात्र था। जब उसने बड़ी संख्या में छात्राओं को देखा, तो वह घबरा गया और फर्श पर गिर पड़ा।

स्कूल मैनेजमेंट ने छात्र की मदद की और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मनीष के पिता सच्चिदानंद प्रसाद ने कहा कि उसे कुछ घंटों के बाद होश आया। एक अन्य रिश्तेदार ने बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल पर मनीष को छात्राओं के लिए डेडिकेटेड परीक्षा केंद्र आवंटित करने का आरोप लगाया।

मनीष की चाची ने कहा-"परीक्षा केंद्र में 500 से अधिक छात्राएं थीं। स्कूल प्रशासन ने बड़ी संख्या में लड़कियों से घिरे मेरे भतीजे को स्कूल के मुख्य हॉल में सीट दी है। बड़ी संख्या में लड़कियां देखने के बाद मनीष स्थिति को संभालने में विफल रहा।"

बिहार में बुधवार से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं बोर्ड) की परीक्षा शुरू हो गई हैं। पहले ही दिन नालंदा, पड़ोसी नवादा, मुंगेर, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया समेत कई जिलों में नकल की खबरें सामने आई हैं। इस संबंध में कई परीक्षा केंद्रों पर वीडियो वायरल हुए हैं।

परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रही हैं। इनमें से 6,36,432 छात्र और 6,81,795 छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा राज्य के 1464 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 के बीच कराई जाएगी। परीक्षा दो बैच में हो रही है।

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 लागू लगाई गई है।

इस बीच परीक्षा के पहले दिन ही सोशल मीडिया पर इंटरमीडिएट परीक्षा के गणित विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना से हड़कम्प मच गया। सोशल मीडिया पर यह प्रश्न पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए बने कंट्रोल रुम से जब इस बाबत बात की गयी तो वह वायरल प्रश्न पत्र को फर्जी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल! कंट्रोल रुम ने बताया फर्जी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भ्रष्टाचार, प्रशांत किशोर ने कहा-जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक काटते हैं 40 फीसदी कमीशन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts