सिवान में प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी ने साथ रहने से किया इनकार। प्रेमिका ने दहेज की मांग का लगाया आरोप। देखें वीडियो।
सिवान। बिहार के सिवान जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंचकर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। यह घटना मैरवा थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका काजल कुमारी ने प्रेमी विशाल यादव पर दहेज मांगने और शादी के बाद साथ रखने से इनकार करने का आरोप लगाया है।
काजल कुमारी, गुठनी के जमुआओं गांव की रहने वाली हैं और विशाल यादव, मैरवा के हरनाथपुर गांव के निवासी हैं। काजल के मुताबिक, दोनों चार साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और इसी दौरान उनका रिश्ता गहरा हो गया। उन्होंने कुछ महीने पहले मंदिर में शादी भी की थी। काजल ने बताया कि हरियाणा में जॉब करते हुए वह विशाल का खर्च उठाती थीं। बाद में, विशाल ने उन्हें जॉब छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया और गोरखपुर में एक किराए के मकान में साथ रहने लगे।
कुछ दिनों पहले विशाल ने बातचीत बंद कर दी और घर लौट आए। काजल, गोरखपुर से सिवान स्थित विशाल के घर पहुंचीं, लेकिन विशाल और उनके परिवार ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। परिवार ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
दहेज की मांग और जाति का भेदभाव काजल का आरोप है कि विशाल के परिवार ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग की है। उन्होंने कहा, “जब शादी और शारीरिक संबंध बनाते वक्त जाति नहीं देखी, तो अब क्यों जाति का बहाना बना रहे हैं?” प्रेमिका ने पुलिस से शिकायत की है। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं, काजल ने साफ कर दिया कि वह जान दे देंगी, लेकिन घर नहीं छोड़ेंगी। यह घटना सिवान में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।