श्रीलंकाई राष्ट्रपति का बोधगया दौरा, लगाए इस खास वृक्ष के चक्कर

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर बोधगया पहुंचे। उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और बोधि वृक्ष के दर्शन किए। यह उनके राष्ट्रपति बनने के बाद पहली विदेश यात्रा है।

गया न्यूज: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान मंगलवार (17 दिसंबर) को बिहार के बोधगया पहुंचे। उनके आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस दौरान गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे। श्रीलंका के राष्ट्रपति विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

बोधी वृक्ष के लगाए चक्कर

वे एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे। जहां उनका स्वागत बीटीएमसी के सचिव, मुख्य पुजारी और अन्य सदस्यों ने भोजन कराकर किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके महाबोधि मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। जहां उनके द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बोधि वृक्ष, चक्रमण स्थल समेत महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

Latest Videos

बोधगया के महाबोधि मंदिर थी कड़ी सुरक्षा

इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बोधगया के महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन के दौरान सुबह 8:40 बजे से 10:15 बजे तक महाबोधि मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

पदभार संभालने के बाद पहली विदेश पर गया पहुंचे अनुरा

सितंबर में पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। बोधगया आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। नई दिल्ली में भारतीय कारोबारी नेताओं से चर्चा हो चुकी है। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक संबंध बहुआयामी और परस्पर मजबूत होने की उम्मीद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन