गया न्यूज: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान मंगलवार (17 दिसंबर) को बिहार के बोधगया पहुंचे। उनके आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस दौरान गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे। श्रीलंका के राष्ट्रपति विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे हैं।
वे एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे। जहां उनका स्वागत बीटीएमसी के सचिव, मुख्य पुजारी और अन्य सदस्यों ने भोजन कराकर किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके महाबोधि मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। जहां उनके द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बोधि वृक्ष, चक्रमण स्थल समेत महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया।
इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बोधगया के महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन के दौरान सुबह 8:40 बजे से 10:15 बजे तक महाबोधि मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।
सितंबर में पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। बोधगया आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। नई दिल्ली में भारतीय कारोबारी नेताओं से चर्चा हो चुकी है। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक संबंध बहुआयामी और परस्पर मजबूत होने की उम्मीद है।