श्रीलंकाई राष्ट्रपति का बोधगया दौरा, लगाए इस खास वृक्ष के चक्कर

Published : Dec 17, 2024, 05:41 PM IST
anura kumar

सार

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर बोधगया पहुंचे। उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की और बोधि वृक्ष के दर्शन किए। यह उनके राष्ट्रपति बनने के बाद पहली विदेश यात्रा है।

गया न्यूज: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के दौरान मंगलवार (17 दिसंबर) को बिहार के बोधगया पहुंचे। उनके आगमन को लेकर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इस दौरान गया के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती मौजूद रहे। श्रीलंका के राष्ट्रपति विशेष विमान से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

बोधी वृक्ष के लगाए चक्कर

वे एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर पहुंचे। जहां उनका स्वागत बीटीएमसी के सचिव, मुख्य पुजारी और अन्य सदस्यों ने भोजन कराकर किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायके महाबोधि मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। जहां उनके द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने बोधि वृक्ष, चक्रमण स्थल समेत महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण किया।

बोधगया के महाबोधि मंदिर थी कड़ी सुरक्षा

इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर बोधगया के महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके आगमन के दौरान सुबह 8:40 बजे से 10:15 बजे तक महाबोधि मंदिर में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आपको बता दें कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं।

पदभार संभालने के बाद पहली विदेश पर गया पहुंचे अनुरा

सितंबर में पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। बोधगया आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। नई दिल्ली में भारतीय कारोबारी नेताओं से चर्चा हो चुकी है। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच आर्थिक संबंध बहुआयामी और परस्पर मजबूत होने की उम्मीद है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA