प. चंपारण: अलाव की चिंगारी, मां-बेटी की जिंदगी लील गई

Published : Dec 17, 2024, 04:52 PM IST
fire in the hut

सार

पश्चिम चंपारण में अलाव से लगी आग में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार देर रात गोपालपुर में हुए इस हादसे में घर में सो रही मां-बेटी जिंदा जल गईं।

पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां अलाव जलने से बड़ा हादसा हुआ है। पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर में अलाव जलने से एक घर में आग लग गई। घर में आग लगने की वजह से मां-बेटी जिंदा जल गईं. यह घटना गोपालपुर के वार्ड नंबर 2 के डौकी गांव में सोमवार की देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार मवेशियों के लिए अलाव जलाया गया था। लेकिन अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से चारो ओर फैल गई। इस आग में महिला का पति भी झुलस गया। रात में 15 साल की लड़की अपने माता-पिता के साथ कमरे में सो रही थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्हें वहां से निकलने का वक्त ही नहीं मिला.

पत्नी और बेटी को बचाने के दौरान पति भी बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि इस आग में गाय और बकरियां भी बुरी तरह जल गई हैं। गाय को बचाने के चक्कर में जलता हुआ छप्पर अचानक मां-बेटी पर गिर गया। इस भीषण घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग की इस घटना से आसपास के लोग स्तब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- 

बेटे की मौत से पिता को आया हार्ट अटैक, एक ही घर से उठी दो अर्थियां

दुकान गई बच्ची को चाचा ने बनाया हवस का शिकार, रेप के बाद पटक कर किया हत्या

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA