मोतिहारी न्यूज: बिहार के पूर्वी चंपारण से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. मोतिहारी जिले के घोड़ासहन से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अपने इकलौते बेटे का शव देखकर पिता गम बर्दाश्त नहीं कर सका और बेटे के गम में हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक के बेटे की बीते दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वह अपने बेटे से बेहद प्यार करता था। ऐसे में जब उसे खबर मिली कि उसके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है तो वह यह खबर बर्दाश्त नहीं कर सका और देर रात हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई। इसलिए गांव में एक साथ दो शव निकाले गए, एक पिता का और दूसरा बेटे का।
बताया जा रहा है कि यह घटना मधुबनी जिले के सकरी में रविवार रात को हुई। जहां घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी युवक शादियों में फोटोग्राफी का काम करता था। वह एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए सिलीगुड़ी जा रहा था। इसी दौरान उसकी पिकअप गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे गांव के ही एक अन्य युवक सहित लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच मृतक पंचू राय का शव जब उसके पैतृक गांव महुआही पहुंचा तो उसके पिता महेंद्र राय अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। शव घर पहुंचते ही महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-
बिहार से झारखंड जाने में नहीं लगेगा अब ज्यादा समय, बन रही शानदार सड़क
लड़की का अपहरण के बाद दो दिनों तक दुष्कर्म, फिर दिल्ली में 5 लाख में किया सौदा