सार

आरा में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची के चाचा ने ही इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया और राज खुलने के डर से बच्ची की हत्या कर दी।

आरा न्यूज: बिहार के आरा से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची के चाचा ने पहले उसे हवस का शिकार बनाया और बाद में राज खुलने के डर से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा हनुमान टोला मोहल्ले की है। दरअसल, सोमवार की देर शाम नाबालिग लड़की अपने घर से आटा खरीदने के लिए पास की दुकान पर गई थी। इसी दौरान आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

लड़की की पटक-पटक कर हत्या

मामले को दबाने के लिए आरोपी ने लड़की की पटक-पटक कर हत्या कर दी और उसके शव को अपने घर में पलंग के नीचे छिपा दिया। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने नामजद आरोपी के घर की तलाशी ली तो लड़की पलंग के नीचे मृत पड़ी मिली। इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने नामजद आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। उसके बाद इस घटना की सूचना आरा नगर थाना को दी गई।

गिरफ्तार हुआ आरोपी

नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। घटना की सूचना जैसे ही आसपास के इलाके में पहुंची तो अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भोजपुर एसपी श्री राज को जब इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गिरफ्तार आरोपी आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा हनुमान टोला मोहल्ले का निवासी है, जो स्वर्गीय रामदेव साह का पुत्र नारायण साह है और कबाड़खाना चलाने का काम करता है। वह पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है।

पांचवी में पढ़ती थी छात्रा

मृतक बच्ची अर्जुन चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी है, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।