BPSC 70th exam: परीक्षा में खुद पर आया सवाल! जानिए कौन हैं मानवी मधु कश्यप?

बिहार की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर मानवी मधु कश्यप BPSC परीक्षा दे रही थीं, तभी उनके नाम पर आधारित एक सवाल आ गया! पढ़ें पूरी कहानी।

पटना न्यूज: BPSC 70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में बिहार की पहली ट्रांसजेंडर सब-इंस्पेक्टर मानवी मधु कश्यप से जुड़ा सवाल भी पूछा गया और मजेदार बात ये रही कि वो खुद कटिहार के एक सेंटर पर परीक्षा दे रही थीं। शायद किसी परीक्षा के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि खुद उम्मीदवार के नाम से जुड़ा सवाल पूछा गया हो।

परीक्षा में आपसे जुड़ा सवाल पूछा जाए, तो कैसा लगेगा आपको

मान लीजिए आप सरकारी नौकरी की परीक्षा दे रहे हैं और उस परीक्षा में आपके नाम से जुड़ा सवाल पूछा जाता है, तो इसे देखने के बाद आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी? जाहिर है आप हैरान हो जाएंगे। BPSC 70वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 13 दिसंबर को हुई इस परीक्षा में बिहार पुलिस की एक सब-इंस्पेक्टर भी शामिल थीं, जिनके नाम और उपलब्धि पर परीक्षा में सवाल पूछा गया। इसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

Latest Videos

बिहार पुलिस की इस सब-इंस्पेक्टर का नाम मानवी मधु कश्यप है। हाल ही में उन्होंने बिहार की पहली ट्रांसजेंडर सब इंस्पेक्टर बनने की उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि इतनी बड़ी है कि इससे जुड़ा एक सवाल BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में भी पूछा गया था। सवाल लिखा था, 'मानवी मधु कश्यप हाल ही में बिहार की पहली ट्रांसजेंडर बनीं....' और इस सवाल के जवाब के लिए 4 विकल्प दिए गए थे, जिसमें से पहला विकल्प राज्य परिवहन में बस ड्राइवर, दूसरा बिहार रेजिमेंट में हवलदार, तीसरा पुलिस सब इंस्पेक्टर और चौथा ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर था। इसका सही जवाब है पुलिस सब इंस्पेक्टर।

मानवी खुद दे रही थीं परीक्षा

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मानवी मधु कश्यप खुद कटिहार के एक परीक्षा केंद्र पर BPSC 70वीं की परीक्षा दे रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BPSC के सवाल में अपना नाम देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान भी आ गई. किसी भी अभ्यर्थी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है कि जिस विषय की परीक्षा वह दे रहा है, उसी विषय में उसके नाम से जुड़ा सवाल पूछा गया हो. शायद किसी परीक्षा के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि अभ्यर्थी के नाम और उपलब्धि पर सवाल पूछे गए हों।

इस साल बनीं सब-इंस्पेक्टर

दरअसल, इस साल बिहार में पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें मानवी मधु का भी नाम था। भागलपुर के एक छोटे से गांव की रहने वाली मानवी ने भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है और इसके बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh