
बिहार के सीवान जिले में इश्क में एक किन्नर ने बॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद फांसी लगाकर लगकार सुसाइड कर लिया। वह अपने साथियों से सिगरेट पीने का बोलकर निकली और एक कमरे में जा पहुंची। इसके बाद मौत को गले लगा लिया। जब काफी देर बाद वो लौटी नहीं तो उसके दोस्तों ने उसे फोन किया, जब जबाव नहीं मिला तो उनको कुछ शक हुआ।
दरअसल, आत्महत्या करने वाली इस किन्नर का नाम शिवम विश्वास है जो कि मूल रूप से बेस्ट बंगाल की रहने वाली है। यह घटना सिवान जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा गांव की है। जहां पुलिस को किन्नर का शव पंखे से उसका शव लटका मिला था। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया, 'शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अभी जांच जारी है, उसके साथियों से पूछताछ करने के बाद ही सही पता लगेगा। आखिर किस वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया।
शिवम विश्वास वैसे तो बंगाल की रहने वाली थी, लेकिन बिहार के नेहा म्यूजिकल ग्रुप में डांसर थी। इस दौरान उसकी दोस्ती बगौरा गांव के कुल्लू नाम के युवक से हो गई और दोनों के बीच अफेयर हो गया। लेकिन कुछ दिनों बाद से ही दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगे। लेकिन कल्लू किसी दूसरे लड़की से भी बात करता था, जो शिवम को पसंद नहीं था।''इसी को लेकर दोनों में अकसर विवाद होता था। शिवम को उसके दोस्तों ने पहले ही समझाया गया था कि कल्लू को तुम से प्यार नहीं है तो तुम उससे बात करना छोड़ दो, लेकिन वो नहीं मानी। अंत में इसकी वजह से ही उसको मरना पड़ा
Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।