
Khan sir ki Wife ka Photo Viral: बिहार के पटना में मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के बाद आयोजित रिसेप्शन समारोह को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, शादी के बाद खान सर ने 2 जून को एक रिसेप्शन का आयोजन किया था जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान न तो उनकी दुल्हन के चेहरे से घूंघट हटाया गया और न ही किसी ने उन्हें देखा। ऐसे में खान के चाहने वालों में उनकी पत्नी को देखने की उत्सुकता जस की तस बनी रही। नतीजा यह हुआ कि खान सर की कई लड़कियों के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर उन्हें उनकी पत्नी बताकर वायरल होने लगी।
जब खान सर से इन वायरल तस्वीरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'भैया मैं परेशान हूं, पता नहीं लोग किन लड़कियों के साथ मेरी फोटो डाल रहे हैं, मैं खुद नहीं समझ पा रहा हूं। किसी की फोटो लाकर चिपकाने का क्या मतलब है। कोई मुझे लड़की की फोटो भेजकर पूछ रहा है- क्या ये तुम्हारी बीवी है? और कोई किसी और लड़की की फोटो भेज रहा है।'
खान सर से पूछा गया कि आपकी बीवी कौन है, इस सस्पेंस का खुलासा कब होगा? इस पर उन्होंने कहा- सस्पेंस की बात नहीं है, जब मेरी शादी हुई तो मैंने सबसे पहले अपने बच्चों को बताया, खान सर, मेरे बच्चों ने ही मुझे बनाया है। मैंने अपने बच्चों को सारी जानकारी दी। बीवी का चेहरा दिखाने की बात पर खान सर ने कहा कि अभी भी जब बच्चे रिजल्ट लेकर आ रहे हैं तो हम साथ बैठकर लंच या डिनर कर रहे हैं। हमारे गांव की परंपरा गांव के लोग समझते हैं और शहर के लोग शहर की परंपरा समझते हैं।
आपको बता दें कि खान सर को उनके रिसेप्शन के खास मौके पर बधाई देने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां मौजूद थीं।
फिजिक्स वाला के संस्थापक सदस्य अलख पांडे और नीतू मैम भी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए। खान सर ने इस समारोह में अपने करीबी और विशेष रूप से आमंत्रित लोगों को ही आमंत्रित किया था, जिसके कारण यह कार्यक्रम पारिवारिक और आत्मीय माहौल में संपन्न हुआ। रिसेप्शन को और भी खास बनाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सबरी ब्रदर्स भी पहुंचे। उन्होंने अपनी गायकी से माहौल को संगीतमय बना दिया और मेहमानों का दिल जीत लिया। उनकी परफॉर्मेंस ने पार्टी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए।
इस रिसेप्शन पार्टी के जरिए खान सर के परिवार और रिश्तेदार पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए। खान सर खुद समारोह में अपनी पत्नी के साथ मंच पर मेहमानों का अभिवादन करते नजर आए। उनके साथ मंच पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि खान सर ने अपनी शादी का खुलासा उसी खास अंदाज में किया था जिसके लिए वे मशहूर हैं। एक दिन क्लास के दौरान उन्होंने अचानक कहा, 'मैंने आपको एक बात नहीं बताई थी...मैंने तब शादी की थी जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात थे।' यह सुनते ही पूरी क्लास खुशी से झूम उठी। तालियों और हूटिंग की गूंज में खान सर को अपनी बात पूरी करना मुश्किल हो गया। इसके बाद उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर छात्र भावुक हो गए और उनके चेहरों पर मुस्कान भी आ गई।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।