Bihar Voter List Verification : बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट संशोधन, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Bihar Voter List Verification : बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट संशोधन, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

Gaurav Shukla   | ANI
Published : Jul 10, 2025, 04:25 PM IST

बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर कोर्ट ने अहम निर्देश दिए हैं। आधार, वोटर और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों पर विचार करने को कहा गया है। अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी। 

बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ राजनीतिक दलों में नाराजगी देखी जा रही है। इसी को लेकर कोर्ट में दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने निर्देश दिया कि पुनरीक्षण के लिए जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड पर भी विचार करे। इसी के साथ मुद्दों पर जवाब दाखिल करने को कहा गया और मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की गई। कोर्ट ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर रोक नहीं लगाई है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से 3 मुद्दों पर जवाब मांगा है। कोर्ट में हुई सुनवाई को लेकर जानकारी भी शेयर की गई। 
 

23:25Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
03:58पप्पू यादव का बिहार सरकार पर निशाना, कहा- Nitish Kumar के रहते बुलडोजर एक्शन संभव नहीं
01:53ये खड़ा हो ना भाई! बिहार विधानसभा में दिखा CM Nitish Kumar का पुराना अंदाज
05:42Bihar में महागठबंधन टूट की ओर बढ़ चुका है? राजद-कांग्रेस विवाद से सियासत, Pappu Yadav ने दिया जवाब
04:43लालू परिवार के 20 साल पुराने बंगले पर नया संकट! क्या रहेगा न्यू एड्रेस
03:08बिहार में बुलडोज़र मॉडल लागू? सरकार ने दी बड़ी चेतावनी
03:10CM बनने के बाद Action Mode में आए CM नीतीश कुमार, विकास कार्यों को लेकर दिया कड़ा निर्देश!
10:08बिहार कांग्रेस में जबरदस्त 'बवाल' पप्पू यादव को देखते ही 'वापस जाओ' के लगा दिए नारे
03:28विपक्ष ने Samrat Choudhary को बताया अपराधी… Nitish सरकार का फैसला चौंकाएगा!
19:11PK ने तोड़ा मौन व्रत! बिहार चुनाव 2025 की बड़ी हार के बाद क्या कहा?
Read more