
बिहार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार पिछले दिनों से चर्चा में बना हुआ है। वजह है उनके बड़े बेटे तेज प्रताप का इश्क का खुल्लम-खुल्ला इश्क का इजहार कर देना। मोहब्त इतनी भारी पड़ेगी की लालू के लाल ने कभी सोचा नहीं होगा। अब विवादों के बाद तेज प्रताप ने अपने परिवार को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अपने मम्मी-पापा को अपनी "सारी दुनिया" बताया है…
तेज प्रताप ने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा-''मेरे प्यारे मम्मी पापा....मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा''
बता दें कि तेज प्रताप के अनुष्का यादव के इजहार के बाद लालू प्रसाद यादव ने बेटे को परिवार और पार्टी दोनों से निकाल दिया था। उन्होंने कहा था ''निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमज़ोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूँ। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।'
बता दें कि लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी से विधायक तेज प्रताप यादव ने 24 मई अपने प्यार का इजहार करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि पटना की अनुष्का यादव के साथ वह 12 साल से रिलेश्न में है। फेसबुक पर किया।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।