
पटना में जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपने बयानों से एक बार फिर राजनीतिक हलचल मचा दी। उन्होंने कहा कि महुआ में जल्द ही एक क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा और वह सुनिश्चित करेंगे कि वहां भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि महुआ में उनका कोई कॉम्पिटिशन नहीं है। तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “तेजस्वी जननायक नहीं बन सकते क्योंकि वो मेरे पिता की वजह से यहां तक पहुंचे हैं।” उन्होंने यह भी साफ किया कि अब उनका लालटेन (RJD) से कोई रिश्ता नहीं है और वो किसी गठबंधन में नहीं जाएंगे।