Tej Pratap Yadav: रक्षा बंधन से पहले तेज प्रताप ने बहनों को किया अनफॉलो, राजद से दूरी या नई पार्टी की तैयारी?

Published : Jul 25, 2025, 11:26 PM IST
Tej Pratap Yadav family dispute

सार

Tej Pratap vs RJD 2025: तेज प्रताप यादव ने पार्टी के आधिकारिक अकाउंट के साथ-साथ अपनी तीन बहनों को भी अनफॉलो कर दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब वह पहले ही पार्टी से निष्कासित हैं और अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहे हैं।

Tej Pratap Yadav unfollow sisters: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप ने अपने एक्स अकाउंट से अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के आधिकारिक अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है। तेज प्रताप यादव के इस कदम को परिवार से दूरी बनाने की शुरुआत माना जा रहा है।

किन लोगों को फॉलो करते हैं तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव पहले एक्स अकाउंट पर कुल 19 लोगों को फॉलो करते थे, लेकिन अब उन्होंने यह संख्या घटाकर केवल 6 कर दी है। अब वे जिन लोगों को फॉलो कर रहे हैं, उनमें पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी, छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, अभिनेता रितेश देशमुख और उनका अपना संगठनात्मक अकाउंट 'टीम तेज प्रताप यादव' शामिल हैं।

क्यों हुए पार्टी और परिवार से दूर

हाल ही में, पार्टी नेतृत्व ने एक वायरल फोटो मामले में तेज प्रताप यादव पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद लालू यादव ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तब से तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर भावुक और प्रेरक पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई इंस्टाग्राम आईडी शेयर करते हुए लिखा, 'सपनों को पाने की चाहत कड़ी मेहनत को अपना साथी बना लेती है...'

ये भी पढ़ें- बिहार में 70,000 करोड़ का घोटाला? CAG रिपोर्ट ने खोले सरकार के राज, नहीं है कोई ठोस जवाब!

तेज प्रताप निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव?

हाल के दिनों में तेज प्रताप यादव पार्टी से अलग राह अपनाते नजर आए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान जब दूसरे विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर पहुचे, तो वह सफ़ेद कुर्ता पहने मुस्कुराते नज़र आए। वहीं, निर्दलीय चुनाव लड़ने, अपनी नई पार्टी बनाने और महुआ से फिर से चुनाव लड़ने की चर्चा ने उन्हें पहले ही सुर्खियों में ला दिया था। अब सोशल मीडिया पर परिवार से दूरी बनाने की ख़बरों ने इस कड़ी को और मज़बूत कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Narkatiaganj Seat: नरकटियागंज की चुनावी जंग, कांग्रेस की वापसी या BJP की पकड़ बरकरार?"

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान