RJD से निकाले गए तेजप्रताप ने बीजेपी पर साधा निशाना, इशारों-इशारों में कह गए बड़ी बात

Published : Jul 24, 2025, 01:00 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 02:35 PM IST
tej pratap yadav controversy

सार

Tej Pratap Modi Dream Post: तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं। इसमें वो सपने में भी विचार न बेचने की बात कह रहे हैं। आखिर क्या हैं उनकी इस पोस्ट के मायने?

Tej Pratap Yadav News: जब से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला है, तब से तेज प्रताप यादव के राजनीतिक करियर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कभी उनके नई पार्टी बनाने तो कभी समाजवादी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इन सबके बीच तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधा गया है। तेज प्रताप ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, लेकिन हम वो हैं जो सपने में भी अपना विचार नहीं बेचते।

पीएम मोदी के ऑफर को तेज प्रताप ने ठुकराया!

इस तस्वीर के जरिए तेज प्रताप ने अपनी बात कहने की कोशिश की है। तस्वीर के जरिए बताया गया कि पीएम मोदी तेज प्रताप यादव के सपने में आते हैं और उन्हें अपनी पार्टी यानी BJP में शामिल होने का ऑफर देते हैं। वहीं, तेज प्रताप सपने में भी पीएम मोदी के ऑफर को ठुकरा देते हैं और खुद उनसे अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए कहते हैं। हालांकि, तकनीकी रूप से तेज प्रताप यादव के पास अभी कोई पार्टी नहीं है। उन्हें राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Boycott: 'सीधे बीजेपी को दे दो सत्ता', तेजस्वी यादव क्यों कर रहे बिहार चुनाव का बहिष्कार

सुर्खियां बटोर रहें तेज प्रताप

दूसरी ओर, बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में लालू यादव के बड़े बेटे भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। तेजस्वी यादव समेत ज़्यादातर विपक्षी नेता जहां सरकार के विरोध में काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे, वहीं तेजप्रताप यादव सफेद कपड़ों में नजर आए। इतना ही नहीं, विधानसभा में सत्ताधारी दल के नेताओं से उनकी नजदीकियां चर्चा का विषय बन रही हैं। बुधवार (23 जुलाई) को तेजप्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की 'दोस्ताना' तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर के सामने आते ही चर्चाएं तेज हो गईं - क्या यह सिर्फ़ एक सामान्य शिष्टाचार था या इसके पीछे कोई गहरा राजनीतिक संदेश छिपा है?

ये भी पढ़ें- बिहार की हर सीट पर 33 हजार वोटर कम हो जाएंगे, बदल जाएगा जीत का समीकरण, जानें किसको फायदा और किस दल को नुकसान

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी