
पटनाः बिहार की राजनीति में उस वक्त नया तूफान आ गया जब मुजफ्फरपुर के मीनापुर स्थित रामकृष्ण उच्च विद्यालय के गेट पर लगी महात्मा गांधी प्रतिमा पर भाजपा का झंडा, पट्टा और टोपी पहनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस घटना ने प्रदेश भर में आक्रोश फैला दिया और विपक्ष के निशाने पर भारतीय जनता पार्टी आ गई। राजनीतिक तापमान तब और बढ़ गया जब जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव खुद मीनापुर पहुंचे और वहां गांधी प्रतिमा का दूध से शुद्धिकरण किया, जल से अभिषेक कर माल्यार्पण किया।
तेजप्रताप यादव ने भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "मीनापुर शहीदों की धरती है, यहां गांधी जी जैसी विभूतियों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन्होंने भी गांधी प्रतिमा पर झंडा और टोपी पहनाई, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।" तेजप्रताप ने भाजपा को कायर और देशद्रोही तक करार दिया और कहा कि इतिहास इन्हें माफ नहीं करेगा।
उन्होंने अपने एक्स (X) पोस्ट के जरिए लिखा, "विगत कुछ दिन पहले रामकृष्ण उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर के गेट पर लगी गांधी प्रतिमा पर भाजपा और आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा, पट्टा और टोपी पहनाने की घटना अत्यंत ही दुखद है। भाजपा आरएसएस वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आज़ादी पूर्व से ही उनका अपमान किया और आरएसएस के गोडसे ने उन्हें गोली मारकर उनकी जान तक लेने का काम किया था। यह देश वीरों और शूरवीरों का देश है। लेकिन ये भाजपा वाले कायर के साथ साथ देशद्रोही भी हैं। इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा। आज हमने मुजफ्फरपुर भ्रमण के दौरान मीनापुर विधानसभा में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी उसी स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।"
घटना के बाद आरजेडी विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने भी प्रदर्शन किया, गांधी प्रतिमा का गंगाजल से शुद्धिकरण किया और भाजपा का झंडा हटाकर तिरंगा लगाया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने भी भाजपा की आलोचना की और निंदा प्रस्ताव पारित किया। भाजपा नेताओं ने इस घटना को विपक्ष की साजिश करार देते हुए खुद को इससे अलग बताया। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "गांधी जी पूरे देश के आदर्श हैं, ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।"
पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। संदिग्धों की पहचान की जा रही है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।