लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी औऱ परिवार से निकाल दिया है। 6 साल के लिए तेज प्रताप पर यह एक्शन लिया गया है। इस दौरान उन पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, नैतिक मूल्यों की अवहेलना का आरोप लगाया गया। अनुष्का यादव के साथ वायरल हो रही फोटो, वीडियो और फेसबुक पर हुई पोस्ट के बाद यह फैसला लिया गया है। हालांकि अक्सर विवादों में रहने वाले लालू के बड़े बेटे रुपए पैसे से काफी ज्यादा मजबूत हैं। जनवरी 2024 तक ही उनके पास करोड़ों की संपत्ति थी। कई लग्जरी गाड़ियां भी उनके पास हैं। यह तमाम बाते चुनावी शपथपत्र से सामने आई थीं। 12वीं पास तेजप्रताप के पास तकरीबन 3.58 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें कृषि योग्य भूमि, मकान और कुछ अचल संपत्तियां शामिल हैं।