बिहार चुनाव 2025 के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि — "Election Commission मर चुका है और बीजेपी का टूल बन गया है..." तेजस्वी ने सवाल उठाया कि पहले चरण के मतदान के *चार दिन बाद भी वोटिंग डेटा सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया? वहीं, इस पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए कहा — "राहुल गांधी और उनके सहयोगी जब भी हारते हैं, लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला बोलते हैं... ये उनकी पुरानी आदत है।" पूरा बयान और राजनीतिक प्रतिक्रिया देखें इस रिपोर्ट में।