
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बड़ा धमाका हुआ है। तेजस्वी यादव ने संगठन में कड़ा कदम उठाते हुए 27 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें 2 विधायक और 4 पूर्व विधायक भी शामील हैं। पार्टी की इस कार्रवाई ने न सिर्फ अंदरूनी हलचल बढ़ा दी है, बल्कि पूरे बिहार की सियासत में भी तूफान ला दिया है।
आरजेडी आलाकमान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। कुछ नेताओं पर अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने, अनुशासनहीनता दिखाने और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाज़ी करने के आरोप लगे थे। पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि चुनाव से ठीक पहले किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आरजेडी ने आधिकारिक बयान में कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी सूरत में संगठन की एकता से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। बयान में यह भी साफ किया गया कि जो भी नेता या कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार या बगावत करेगा, उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।