JDU-BJP के बाद अब एक्शन में तेजस्वी यादव, जानें RJD से OUT होने वाले कौन हैं वो 25 VIP-2 MLA

Published : Oct 28, 2025, 09:51 AM IST
Tejashwi Yadav on NDA

सार

RJD ने 2025 चुनाव से पहले कड़ा कदम उठाते हुए 27 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के खिलाफ की गई है, ताकि संगठन में अनुशासन सुनिश्चित हो सके।

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बड़ा धमाका हुआ है। तेजस्वी यादव ने संगठन में कड़ा कदम उठाते हुए 27 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें 2 विधायक और 4 पूर्व विधायक भी शामील हैं। पार्टी की इस कार्रवाई ने न सिर्फ अंदरूनी हलचल बढ़ा दी है, बल्कि पूरे बिहार की सियासत में भी तूफान ला दिया है।

आरजेडी आलाकमान की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। कुछ नेताओं पर अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करने, अनुशासनहीनता दिखाने और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाज़ी करने के आरोप लगे थे। पार्टी ने साफ संदेश दिया है कि चुनाव से ठीक पहले किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आरजेडी ने आधिकारिक बयान में कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी सूरत में संगठन की एकता से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। बयान में यह भी साफ किया गया कि जो भी नेता या कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार या बगावत करेगा, उसके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

बिहार चुनाव 2025: वोटिंग से पहले RJD ने किन 27 लोगों को बाहर किया?

  1. छोटे लाल राय, विधायक – परसा
  2. रितु जायसवाल – परिहार
  3. राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक – कटिहार
  4. अनिल सहनी, पूर्व विधायक – मुजफ्फरपुर
  5. सरोज यादव, पूर्व विधायक – बड़हरा
  6. गणेश भारती, पूर्व विधान पार्षद – मुजफ्फरपुर
  7. मो कामरान, विधायक – गोविंदपुर
  8. अनिल यादव, पूर्व विधायक – नरपतगंज
  9. अक्षय लाल यादव, पूर्व प्रत्याशी – चिरैया
  10. राम सखा महतो, जिला प्रधान महासचिव – चेरिया बरियारपुर
  11. अवनीश कुमार, राज्य परिषद सदस्य – भागलपुर
  12. भगत यादव – शेरघाटी
  13. मुकेश यादव – संदेश
  14. संजय राय, जिला प्रधान महासचिव – वैशाली
  15. कुमार गौरव, उपाध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ – दरभंगा
  16. राजीव कुशवाला, जिला महासचिव – दरभंगा
  17. महेश प्रसाद गुप्ता, जिलाध्यक्ष, व्यावसायिक प्रकोष्ठ – जाले
  18. वकील प्रसाद यादव – जाले
  19. पूनम देवी गुप्ता, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष – मोतिहारी
  20. सुबोध यादव, पूर्व अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ – मोतिहारी
  21. सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव – सोनपुर, सारण
  22. नीरज राय – जगदीशपुर
  23. अनिल चंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव – वैशाली
  24. अजीत यादव, जिला प्रवक्ता, सुल्तानगंज – भागलपुर
  25. मोती यादव, गोपालपुर – भागलपुर
  26. रामनरेश पासवान, चिरैया प्रखंड अध्यक्ष – पूर्वी चंपारण
  27. अशोक चौहान, पताही प्रखंड अध्यक्ष – पूर्वी चंपारण

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान