
Lalu Family: राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाल ही में एक बार फिर पिता बने। पत्नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद पूरे लालू परिवार में खुशी का माहौल है। तेजस्वी यादव को कई राजनीतिक नेताओं ने बधाई भी दी। ऐसे में अब तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ घर लौट आए हैं। इस दौरान बच्चे को बधाई राबड़ी आवास पहुंचे किन्नर।
तेजस्वी यादव ने अपने बेटे का नाम इराज रखा है। वहीं तेजस्वी ने अपने बेटे का पटना स्थित आवास पर भव्य स्वागत किया। इससे जुड़ा एक पोस्ट बहन मीसा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया। उस पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया गया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तेजस्वी के बेटे इराज के घर आने पर पूरे लालू परिवार में खुशी का माहौल है।
वहीं वीडियो में बेहद खास और लोकप्रिय गाना 'ऐ ललना, हिंद के सितारा' बज रहा है। इधर, उस वीडियो को शेयर करते हुए मीसा भारती ने खुशी जाहिर की। मीसा भारती ने कैप्शन में लिखा, ‘आज जब इराज और राजश्री अस्पताल से सकुशल घर लौटे तो इराज ने घर की रौनक बढ़ा दी है। आपकी बुआ आपको ढेर सारा प्यार और स्नेह भेजती हैं ‘इराज’। इस तरह पूरे लालू परिवार में खुशी साफ झलक रही थी।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।