
पटना, बिहार | 25 अक्टूबर 2025 – बिहार विधानसभा चुनाव से पहले RJD नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर करारा हमला बोला है। बिहार दौरे के दौरान तेजस्वी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में फैक्टरियां लगवाईं, लेकिन बिहार में कुछ नहीं किया।” उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बन चुका है। इस वीडियो में देखें तेजस्वी यादव का पूरा बयान, राजनीतिक माहौल और चुनावी समीकरणों का ताज़ा विश्लेषण।