
बिहार में आरजेडी का पुराना रंग लौट आया है. तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के लिए तैयार मंच पर खूब लगे ठुमके. दरअसल, ये मंच बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव के लिए सजी थी. आज इसी मंच से तेजस्वी ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत की. लेकिन तेजस्वी के बख्तियारपुर पहुंचने से पहले अधिकार यात्रा का यह मंच देखने लायक था.रैली में तेजस्वी यादव लेट पहुंचे तो लोगों को रैली में रोकने के लिए आरजेडी के नेताओं ने डांसरों से ठुमके लगवाए.