
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता इन दिनों 'बिहार अधिकार यात्रा' पर अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को वो खगड़िया जिले में थे. जहां उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज करते हुए कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बिहार कई बार आए, लेकिन बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कुछ नहीं बोला है. हालांकि खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब तेज बारिश के कारण उनकी गाड़ी कीचड़ में फंस गई. इस कारण तेजस्वी की गाड़ी करीब 35 मिनट तक कीचड़ में फंसी रही.