
जहानाबाद के मखदुमपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने तेजस्वी को “अंधकार का युवराज” करार देते हुए कहा कि राजद की सरकार में बिहार पिछड़ गया था, जबकि एनडीए की सरकार ने विकास की नई राह दिखाई। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जिन सड़कों का निर्माण एनडीए ने कराया, आज तेजस्वी उन्हीं पर डांस की प्रैक्टिस करते दिखते हैं।