बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच से इधर चला में उधर चला गाना सुनाया। इस दौरान वह बीजेपी पर जमकर हमलावर हुए और कहा कि क्या पीएम मोदी हमारे चाचा की गारंटी ले सकते हैं।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जनविश्वास महारैली के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने यहां तक कहा कि क्या पीएम मोदी नीतीश कुमार की गारंटी ले सकते हैं? नीतीश कुमार के बार-बार पाला बदलने को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा यह निशाना साधा गया और मंच से उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो काम काफी सालों में नहीं हुए थे वह हमने महज कुछ समय में करके दिखाए। आपको बता दें कि इस जनविश्वास महारैली के दौरान लालू यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिलेश यादव समेत तमाम नेता वहां पर मौजूद रहें।