माई-बहन मान योजना: तेजस्वी का महिलाओं को ₹2500 देने का वादा!

Published : Dec 15, 2024, 03:07 PM IST
tejashwi yadav

सार

तेजस्वी यादव ने बिहार में राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा किया है। 'माई-बहन मान योजना' के तहत यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में जाएगी। उन्होंने बेरोजगारी दूर करने और 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया।

पटना न्यूज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को वादा किया कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है तो वह माई-बहन मान योजना लागू करेंगे और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देंगे। उन्होंने कहा कि 2500 सीधे उनके खाते में जाएंगे। सरकार बनते ही 1 महीने बाद यह योजना शुरू कर दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार दौरे पर रहे हैं। पार्टी समर्थकों से फीडबैक ले रहे हैं। पंचायत, प्रखंड और जिले के पार्टी समर्थकों से जानकारी मिल रही है। लोग गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हैं। जब हम पूरी यात्रा में घूमे तो सरकार की कमियों को उजागर करने का काम किया।

पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा

उन्होंने कहा कि चाहे जमीन सर्वे का मामला हो या अपराध या भ्रष्टाचार का। लोग इसे उठाते रहे हैं। हमने बेरोजगारी दूर करने का अभियान चलाया। सत्ता में आने के बाद पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई।

सामाजिक न्याय के साथ-साथ हम आर्थिक न्याय भी करेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो हमने लोगों को नौकरियां दीं. इस बात पर सभी का विश्वास है. हमारे चाचा कहते थे कि यह असंभव है, लेकिन तेजस्वी ने एक रेखा खींच दी और लोगों को उस रेखा पर चर्चा करनी पड़ रही है. हमने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी करेगी

सरकार बनी तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे

उन्होंने कहा कि करोड़ों माताओं के आशीर्वाद से हमने तय किया कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम 'माई बहन मान योजना' शुरू करेंगे। 2500 रुपये सीधे उनके खाते में जाएंगे। सरकार बनते ही हम 1 महीने बाद इस योजना को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए यह योजना शुरू करेंगे।

महिलाओं को सशक्त बनाएंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सीएम से कहेंगे कि वह सामने आएं और बताएं कि हमने नौकरियां कैसे बांटीं, लेकिन वह चुप हैं। पता नहीं सीएम कहां गायब हैं। उन्होंने अपनी यात्राओं पर इतना खर्च किया है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि किसी सीएम ने इतना काम नहीं किया।

महंगाई सबसे बड़ी समस्या

उन्होंने कहा कि जब तक हम महिलाओं को सशक्त नहीं करेंगे और महिलाएं हमारे साथ नहीं होंगी, तब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो सकता। हमें सबसे ज्यादा फीडबैक मिला है। महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। महिलाएं इससे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी सुनिश्चित करेंगे।

 

ये भी पढ़ें- 

समूह लोन के कारण उजड़ा 12 परिवार, युवक ने Live Video बनाकर दी जान

मणिपुर में बिहारी मजदूरों की क्यों की गई हत्या, मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी