
बिहार के सुपौल जिले से एक मामला सामने आया है। यहां गुरुवार रात एक बजे घर में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के समय पति उसी कमरे में सो रहा था लेकिन उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी। सुबह जब पति नींद से उठा तो पत्नी को इस हालत में देखकर होश उड़ गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया गया और मारकर फांसी पर लटकाया गया। मृतक महिला का नाम मीना देवी बताया जा रहा है। महिला के पति शोभानंद कामत 3 महीने पहले काम से वापस लौटे थे। पति ने बताया कि वह देर रात तक फिल्म देख रही थी। लेकिन सुबह उनकी नींद खुली तो पत्नी को फंदे से झूलता पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: गूगल मैप्स ने फिर किया धोखा! नेपाल की जगह बरेली पहुंचे फ्रांसीसी पर्यटक
इस मामले में भीमपुर थाना के एएसआई अरुण कुमार ने बताया कि मृतका के मायके वालों द्वारा फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही खुलासा हो पाएगा। उन्होंने का कि घटना की तहकीकात की जा रही है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।