एक अजीबो-गरीब मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे उधार देने के बाद फंस गया। कई बार मांगने के बावजूद जब गर्लफ्रेंड ने उधारी नहीं चुकाई, तो गुस्से में लड़के ने डायल 112 पर कॉल कर दिया।
मुजफ्फरपुर. कहते हैं कि पैसा अच्छे-खासे रिश्तों में दरार डाल देता है। ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को पैसे उधार देने के बाद फंस गया। कई बार मांगने के बावजूद जब गर्लफ्रेंड ने उधारी नहीं चुकाई, तो गुस्से में लड़के ने डायल 112 पर कॉल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरपुर के सदर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने डायल 112 पर कॉल करके अजीब मदद मांगी। उसने कहा कि गर्लफ्रेंड उसे धमकी दे रही है। इसके बाद डायल 112 कपल को लेकर थाने पहुंची और दोनों को समझाइश दी। हालांकि शिकायत के समय पुलिस को नहीं पता था कि ये माजरा क्या है? लेकिन जब दोनों से पूछताछ हुई, तब खुलासा हुआ कि ये तो आपसी झगड़ा है।
युवक सदर थाने के अंतर्गत एक मोहल्ले में किराये से रहता है। उसकी एक गर्लफ्रेंड थी, लेकिन कुछ समय पहले इनका ब्रेकअप हो चुका है। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि प्यार में भरोसा करके उसने गर्लफ्रेंड पर खूब पैसा खर्च किया। गर्लफ्रेंड ने जरूरत का कहकर उससे 30 हजार रुपए भी उधार ले लिए। लेकिन ब्रेकअप के बाद पैसे लौटाने से मुकर गई। हालांकि जब वो पीछे पड़ा, तो उसने 20 हजार रुपए लौटा दिए। लेकिन बाकी का पैसा मांगने पर वो अपने नए बॉयफ्रेंड के जरिये धमकी दिलवाने लगी। पुलिस ने कहा कि लड़की ने पैसा लौटाने के लिए समय मांगा है। दोनों को छोड़ दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि प्यार में धोखा मिलने पर लड़के ने एक बार सुसाइड की कोशिश भी की थी। लेकिन परिजनों ने उसे समझाया-बुझाया, तो उसने लड़की को भुलाने की ठान ली। लेकिन पैसा वापस नहीं मिलने पर वो नाराज था। लड़की ने भी माना कि उसने पैसा उधार लिया था।
मुजफ्फरपुर में ही 3 अप्रैल को गर्लफ्रेंड की फैमिली ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। फिर लाश को बागमती नदी में फेंक दिया था। घटना गायघाट थाने के तहत बेनीबाद ओपी के महुआरा गांव में हुई थी। पुलिस ने अगले दिन मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की सूचना के बाद लाश बरामद की थी। इस मामले में गर्लफ्रेंड की मां को हिरासत में लिया गया है। मृतक की पहचान महुआरा गांव निवासी कमेश सहनी के पुत्र सोनू सहनी (18) के रूप में हुई थी। दोनों के बीच पिछले 6 महीने से ही बातचीत शुरू हुई थी।
यह भी पढ़ें