बिहार की जेल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैदी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
बिहार: छपरा जेल के भीतर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैदी नाचते नजर आ रहे हैं। वायरल क्लिप में लंबे बाल वाले एक कैदी को लड़की बनाकर डांस किया जा रहा है। कैदियों के चेहरों और कपड़ों पर गुलाल लगा भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पहले तो जेल अधिकारियों ने वीडियो को पुराना बताकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया, हालांकि बाद में जांच की बात कही। वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ अन्य कैदी मोबाइल से वहां पर वीडियो भी शूट कर रहे हैं।