BPSC परीक्षा का आया नया मोड़, रिजल्ट को लेकर आयोग ने दिया बड़ा बयान

Published : Jan 04, 2025, 04:26 PM IST
bpsc result

सार

BPSC 70वीं PT परीक्षा पुनः आयोजित। 22 केंद्रों पर 5900 अभ्यर्थी शामिल। रिजल्ट जनवरी अंत तक।

BPSC Exam: BPSC 70वीं PT परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग के बीच पटना के बापू परिसर केंद्र की रद्द की गई प्रारंभिक परीक्षा आज (शनिवार) 22 केंद्रों पर हो रही है। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चली है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं, आयोग के अध्यक्ष ने इस परीक्षा के बीच बड़ा बयान दिया है।

कब आएगा BPSC 70वीं PT परीक्षा का रिजल्ट

दरअसल, छात्रों के आंदोलन के बीच BPSC के अध्यक्ष रवि मनु भाई ने कहा कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रही दोबारा परीक्षा में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। BPSC 70वीं PT परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। जिसमें 2035 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। और फिर मुख्य परीक्षा का शेड्यूल तय किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों पर अधिकारी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हुई थी। जिसमें किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे। बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया गया था। उसी दिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। हालांकि आयोग को सिर्फ एक केंद्र पर अनियमितता मिली और आज यहां दोबारा परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इन पदों पर मिलती है नौकरी

ज्ञात हो कि BPSC 70वीं परीक्षा 2024 के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा), पुलिस उपाधीक्षक बिहार पुलिस सेवा (गृह विभाग), जिला समादेष्टा (बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा) गृह विभाग, कारा अधीक्षक बिहार कारा सेवा (गृह विभाग), राज्य-कर सहायक आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) वाणिज्य-कर सेवा, उप-पंजीयक/संयुक्त उप-पंजीयक (मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग), उप-निर्वाचन पदाधिकारी (बिहार निर्वाचन सेवा), बिहार शिक्षा सेवा (शिक्षा विभाग), सहायक निदेशक (समाज कल्याण विभाग), सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग (समाज कल्याण विभाग) के पदों पर नौकरी मिलती है। गौरतलब है कि BPSC के इन सभी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल 6, पे लेवल 7 और पे लेवल 9 के अनुसार वेतन मिलता है। इन पदों पर प्रतिमाह वेतन के अलावा विभिन्न प्रकार के वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या कल शांतिपूर्ण होगी BPSC की परीक्षा? जानिए छात्र संगठन का क्या है प्लान!

मकर संक्रांति पर बिहार में बड़ा सियासी खेल? नीतीश-लालू की बढ़ती नजदीकियां पर नजर

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी