
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पहुँचे, जहाँ उन्होंने प्रदेश और जनता के कल्याण के लिए दुआ मांगी। इस मौके पर उनके साथ जेडीयू के मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। नीतीश कुमार ने कहा कि वह बिहार की जनता की सेवा और शांतिपूर्ण शासन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।