
Bihar News : बिहार में आरजेडी की बुरी तरह हार के बाद लालू यादव के परिवार में घमासान मचा हुआ है। अब फैमिली के अंदर की कलह खुलकर सामने आ गई हैं। लालू की बेटी रोहणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी और उनके दोस्त संजय यादव की वजह से परिवार और पार्टी से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तो आइए जानते हैं रोहणी के ससुराल और उनके पति के बारे में...आखिर वह क्या करते हैं और कौन हैं?
रोहणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की दूसरी संतान हैं। यानि उनका जन्म मीसा भारती के बाद हुआ है, जो तेजस्वी यादव से बड़ी हैं। रोहिणी आचार्य पेशे से एक डॉक्टर हैं उन्होंने एमबीबीएस किया हुआ है। वर्तमान समय में वह अपने पति के सात सिंगापुर में रहती हैं। रोहिणी अक्सर अपने अजब गजब बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा उनकी साल 2022 में हुई थी, तब उन्होंने अपने पिता लालू को किडनी दान देकर पूरे देश से सम्मान पाया था। लेकिन अब उन्होंने परिवार और पार्टी छोड़ने का ऐलान करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी।
बता दें कि रोहणी का ससुराल कोई सामान्य नहीं है। उनके ससुर राव रणविजय सिंह है जो कि यूपीएससी परीक्षा पास आईएएस अफसर बने थे। वह वह इंडियन रेवेन्यू सर्विसेज (IRS) अधिकारी रह चुके हैं। साथ वो पुराने जमींदार भी माने जाते हैं। वह लालू के समधी के साथ-साथ पुराने दोस्त भी हैं, जो बाद में रिश्तेदार बने। रोहिणी के ससुर औरंगाबाद के पास दाउनगर के रहने वाले हैं। उनका परिवार पूरे जिले में एक प्रतिष्ठित और पावरफुल में गिना जाता है। उनके परिवार के कई लोग बड़े बड़े पदों पर नौकरी करते हैं। यहां तक की उनकी सास प्रोफेसर रह चुकी हैं।
रोहिणी आचार्य की शादी 24 मई 2002 को समरेश सिंह से हुआ है। समरेश सिंह एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं, जिन्होंने सिंगापुर से एमबीए की पढ़ाई की और वहीं आईटी सेक्टर में नौकरी करने लगे। वर्तमन में वह अपनी पत्नी रोहिणी और एक बेटी और दो बेटों के साथ सिंगापुर में ही रहते हैं। राजनीति में उन्हें कोई खास दिलचस्प नहीं है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।