पटना में खान सर की कोचिंग पर जांच के अगले दिन ताला लटका पाया गया। इसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ कागज कम होने से 2-3 दिन का समय मांगा गया है।
दिल्ली में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद तमाम राज्यों में जांच पड़ताल जारी है। अलग-अलग राज्यों में कोचिंग संस्थानों में छापेमारी कर वहां तमाम मानकों के बारे में पड़ताल की जा रही है। इसी के साथ हीलाहवाली करने वालों पर एक्शन भी हो रहा है। इसी कड़ी में खान सर के बोरिंग रोड स्थित कोचिंग सेंटर पर भी मंगलवार को जांच टीम ने जाकर पड़ताल की। इसके अगले ही दिन बुधवार को यहां पर ताला लगा मिला। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि अगले 1-2 दिन कोचिंग सेंटर बंद ही रहेगी। वहीं इस बीच तमाम बुधवार को कोचिंग संचालकों की एक अहम बैठक भी हुई जिसमें खान सर मौजूद नहीं रहे।