22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। क्योंकि इस दिन अयोध्या में भगवान राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। जिसके चलते देशभर में उत्सव मनाया जाएगा।
रायपुर. 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। चूंकि अयोध्या में आयोजित इस भव्य महोत्सव में इस दिन तो सभी नहीं जा सकते हैं। इस कारण पीएम मोदी ने भी देशवासियों को अपने अपने घरों, अपने गांव, नगर और शहर के मंदिरों में ही इस दिन को दिवाली की तरह मानने के लिए कहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी भव्य आयोजन होंगे। जिसके चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है।
शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ के पर्यटन और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा कर दी है। इससे पहले उन्होंने छुट्टी रखने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखा था। सीएम से हरी झंडी मिलते ही पूरे प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में पूर्ण रूप से छुट्टी की घोषणा की गई है।
भगवान राम के दर्शन करने ले जाएंगे अयोध्या
पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि राम दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या ले जाकर भगवान राम के दर्शन करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गांरटी के तहत रामलला के दर्शन कराएंगे। जिसके तहत ट्रेन बुक कर छत्तीसगढ़ से अयोध्या ले जाया जाएगा। संभावना है कि ऐसी ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: PUBG खेलते खेलते यूपी के नवाब से हो गया 16 साल की लड़की को प्यार, घर छोड़कर रातोंरात भागी
एक बार में 1000 लोग जाएंगे
पर्यटन और शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के तहत प्रति सप्ताह छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए एक ट्रेन चलेगी। जिसमें एक बार में करीब 1000 लोग दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इस ट्रेन में बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा रहेगी। साथ ही उनके साथ किसी एक सहायक को भी भेजा जाएगा। जो उन्हीं के परिवार से होगा। ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या नहीं आए।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए 10 साल की उम्र से मौन है ये बाबा, चप्पल भी छोड़ी, 22 जनवरी से जपेंगे राम नाम