कार में आग लगते ही 'भूतों' की तरह गायब हो गई पूरी फैमिली, 12 दिन बाद सामने आया फार्म हाउस का चौंकाने वाला रहस्य

Published : Mar 14, 2023, 12:15 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 12:18 PM IST

छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र से लापता हुआ पखांजूर का सिकदार परिवार अपने ही फार्म हाउस में मिल गया है। लेकिन यह मामला एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि समीरन सिकदार और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है।

PREV
16

कांकेर. छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र से लापता हुआ पखांजूर का सिकदार परिवार अपने ही फार्म हाउस में मिल गया है। लेकिन यह मामला एक बड़ा रहस्य बना हुआ है। एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि समीरन सिकदार और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। हुआ यूं था कि 1 मार्च की सुबह चारामा के पूरी गांव में एक कार में आग लगने का मामला सामने आया था। इसमें बैठे कपल और उसके दो मासूम लापता हो गए थे। करीब 12 दिन पुलिस उन्हें खोजती रही, अब जाकर वे मिले हैं। उनका गायब होकर मिल जाना एक पहेली बना हुआ है। समीरन सिकदार(29) की मां आलूमति सिकदार लगातार उम्मीद लगाए बैठी थीं कि उनका बेटा, बहू जया (26) दोनों बच्चे दीप (9 ) और कृतिका (4) जल्द आ जाएंगे।

26

पुलिस के अनुसार, 1 मार्च की सुबह करीब साढ़े 6 बजे पिता को फोन करके समीरन बेटे और पत्नी के इलाज के लिए रायपुर रवाना होने की बात कहकर निकला था। रात में करीब 10 बजे इस फैमिली ने धमतरी से खाना खाकर वापस निकलने की बात कही थी। लेकिन बाद में संपर्क नहीं हुआ।

36

कहा गया कि वापस लौटते समय उनकी कार में आग लग गई। पहले कहा गया कि हादसे में चारों लोग जलकर मर गए, लेकिन उनकी लाशें नहीं मिलने से मामला संदिग्ध हो गया। जगदलपुर से पहुंची फॉरेंसिक टीम को भी कार में किसी के जलने के कोई सबूत नहीं मिले थे।
 

46

मामला अजीब होने पर कांकेर के अलावा धमतरी और जगदलपुर की पुलिस टीमें भी CCTV खंगालते हुए जांच में जुट गईं। पुलिस को परिवार के धमतरी में एक होटल में रुकने के सबूत मिले थे। रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में उनकी अंतिम लोकेशन मिली थी। स्टूडियो ने इन्होंने करीब 90 प्रिंट निकलवाए थे।

56

आखिरकार पुलिस जांच करते हुए उनके फार्म हाउस तक पहुंची। समीरन सिकदार, उसकी पत्नी जया और दोनों बच्चे पखांजूर स्थित पीवी-42 में अपने ही फार्म हाउस से मिले हैं। 

यह भी पढ़ें-Murder Mystery-'सास' बन चुकी साली को दिल दे बैठा जीजा, पत्नी को नहर में धक्का देना चाहता था, लेकिन हाथ से छूट गई बेटी

66

पुलिस की जांच में सामने आया है कि कारोबारी के ऊपर करीब 35 लाख रुपये का कर्ज है। आशंका है कि इसी से बचने उसने यह साजिश रची होगी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि कारोबारी ने 75 लाख की इंश्योरेंस पॉलिसी करा रखी थी। इंश्योरेंस पाने ही परिवार ने यह झूठी कहानी गढ़ी थी।

यह भी पढ़ें-6 साल के हर्ष के हत्यारों ने किया कॉल-लड़के की जिंदगी चाहिए, तो चार खोके तैयार रखो, 172 पेजों की चार्जशीट में 36 गवाहों ने बताई घटना

Recommended Stories