NEET की तैयारी कर रहे युवक ने परीक्षा से ठीक एक दिन पहले किया सुसाइड, क्या एग्जाम का लोड रही खौफनाक कदम की वजह

Published : May 07, 2023, 07:59 PM IST
Woman Suicide

सार

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। किराए के मकान में रहकर नीट जैसी टफ एग्जाम की तैयार कर रहे युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने ये खौफनाक कदम अपनी परीक्षा के एक दिन पहले उठाया है। कमरे से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

भिलाई (bhilai news). छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक का शव फंदे पर लटकते हुए बरामद करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी में सामने आया है कि युवक यहां किराए के मकान में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद रविवार के दिन परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद बॉडी सौंप दी। घटना शहर के प्रगति नगर इलाके में हुई। मामले की जांच नेवई पुलिस कर रही है। युवक की पहचान बेमेतरा निवासी प्रभात कुमार के रूप में हुई है।

किराए का कमरा लेकर कर रहा था नीट की तैयारी

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि नेवई पुलिस थाने में एक युवक के सुसाइड करने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि युवक प्रभात कुमार बेमेतरा से यहां किराए के रूम लेकर स्टडी करता था। पुलिस ने बताया कि वह यहां पर एक निजी कोचिंग से नीट की तैयारी कर रहा था। उसका रविवार 7 मई के दिन पेपर था लेकिन अपनी एग्जाम के एक दिन पहले शनिवार के दिन अपने रूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी उसके रूम के पड़ोस में रहने वाले एक दूसरे छात्र ठाकेश्वर ने जानकारी दी। घटना की जानकारी मृतक के पिता को फोन पर ही मिल गई थी जिससे वह भी पहुंच गए थे।

खिड़की से अंदर झाका तो नजारा देख रह गया शॉक्ड

मृतक प्रभात के पिता ने बताया कि उन्होंने शनिवार के दिन अपने बेटे को फोन किया तो उसने उठाया नहीं। इसके बाद किसी घटना की आशंका के चलते उन्होंने बेटे के बगल वाले कमरे में रूके छात्र ठाकेश्वर साहू को फोन कर युवक के बारे में पता किया तो उसने वहीं रूम में होने की बात बताई। पिता ने उससे बात कराने का कहा। ठाकेश्वर ने पहले युवक का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। जब उसने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो अंदर का नजारा देखकर शॉक्ड रह गया। प्रभात की लाश फंदे पर झूल रही थी। उसने सारा घटना क्रम पिता को भी बता दिया।

क्या स्टडी का तनाव रहा सुसाइड की वजह

पुलिस ने बताया कि युवक ने ये खौफनाक कदम क्यो उठाया इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि मृतक के रूम से एक कॉपी बरामद हुई है। पर उसमें बहुत कुछ लिखा हुआ है लेकिन इससे सुसाइड के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं मृतक के पिता यह यकीन नहीं कर पा रहे है कि उनका बेटा सुसाइड कर सकता है। बेटे के इस कदम से वे सदमें में है।

इसे भी पढ़े- 'माई डेथ रीजन इज मैथ...लिख छात्रा ने किया सुसाइड, 10वीं-12वीं के रिजल्ट से पहले पेरेंट्स को पढ़नी चाहिए यह खबर

PREV

छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन हैं रायपुर की DSP मैडम, जिनके इश्क में बर्बाद हो गया करोड़पति
हिम्मत हो तो ऐसी! आधा शरीर काम नहीं करता, फिर भी 52 वर्षीय वीणा देवी करती हैं डिलीवरी