छत्तीसगढ़ में अमित शाह का सीएम बघेल पर हमला, कहा- शर्म करो, हमने स्कूल खुलवाए और आपने शराब की दुकानें

अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे भी थे। यहां उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 30 साल से अजेय मनीराम कश्यप पर फिर से भरोसा जताया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में जनजातीय मंत्रालय को क्या वित्तीय सहायता दी गई हैं। शाह ने आदिवासी समुदायों के लिए सम्मान, सुरक्षा और समावेशी विकास प्रदान करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मनीराम कश्यप पर भरोसा जताते हुए उनकी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मनीराम 30 वर्षों से लगातार चुनाव विजेता रहते आ रहे हैं। शाह ने कश्यप की कबड्डी में सफलता की तुलना करते हुए कहा कि वह भूपेश बघेल के खिलाफ "कबड्डी" चुनाव में विजयी होंगे।

Latest Videos

30 साल से मनीराम कश्यप अजेय रथ पर सवार
मनीराम कश्यप पिछले 30 साल में कभी चुनाव नहीं हारे हैं। वे शानदार कबड्‌डी खिलाड़ी हैं और चुनाव की 'कबड्डी' में वे भूपेश बघेल को जरूर पछाड़ देंगे। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासी लोगों को सम्मान की जिंदगी दी है।

9 साल में भाजपा ने सड़कें, स्कूल बनावए, कांग्रेस ने क्या किया
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बताएं कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने आदिवासी मंत्रालय को कितना पैसा दिया था? जनजातीय कल्याण के लिए एसटी वर्ग के लिए फंड था मात्र 29,000 करोड़ रुपये। पीएम मोदी की सरकार ने इसे बढ़ाकर 1,32,000 करोड़ रुपये कर दिया। नतीजा ये है कि आज बिजली, मोबाइल टावर, सड़कें और स्कूल भी आदिवासी के दूर स्थित इलाकों तक पहुंच गए हैं। 9 साल में मोदी सरकार ने यहां सड़कें बनवाईं, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए, शौचालय बनवाए, एकलव्य विद्यालय बनाए गए और प्रति माह प्रत्येक व्यक्ति 5 किलो चावल भी मुफ्त दिए गए।

हमने स्कूल खुलवाए, बघेल ने शराब की दुकानें
शाह ने तंज कसते हुए कहा कि हमने तो प्रदेश में स्कूल खुलवाए और सीएम बघेल ने शराब की दुकानें खुलवाईं, 540 करोड़ रुपये का कोयला परिवहन घोटाला कराया, गोठान योजना में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला कराया और महादेव ऐप घोटाला सहित कई घोटाले कराए।

पढ़ें सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- मैं सीएम नहीं बनना चाहता पर ये कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही, पायलट के लिए कही ये बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में होने हैं। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ के अलावा, चार अन्य राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा