
राजनांदगांव। चुनाव समर में भाजपा के शीर्ष नेताओं को छत्तीसगढ़ में आना जाना लगा है। भाजपा के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भी यहां रैली और सभाएं करने आ रहे हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के राजनांदगांव आए हुए हैं। इस दौरान अमित शाह ने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है।
कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति बंद नहीं करेगी
अमित शाह ने एक रैली में कहा कि अगर कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों के बाद फिर से सत्ता में आती है तो वह वोट के लिए अपनी तुष्टिकरण की नीति को फिर अपनाएगी। इसका खामियाजा केवल छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं यहां के पूरे विकास को उठाना पड़ेगा।
गबन किया हुआ जनता का धन वसूल करेगी भाजपा
अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि मौजूदा छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार की एक पूरी चेन तैयार कर रही है जिसकी जड़ें दिल्ली तक फैली हुई है। गृहमंत्री ने संकल्प लिया कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो हर भ्रष्टाचार के लिए इन भ्रष्टाचारियों को आरोपी ठहराएगी और जो भी धन भ्रष्टाचार करने वाले आरोपियों ने जनता के गबन किए हैं उसे वापस वसूल करेगी।
पढ़ें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट: भूपेश बघेल पाटन से तो टीएस सिंहदेव यहां से लड़ेंगे चुनाव
सीएम भूपेश बघेल पर लगाए ये आरोप
अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस पर हमले बोलने के साथ सीएम भूपेश बघेल पर तुष्टिकरण की राजनीति की बात कहते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए भुवनेश्वर साहू की मॉब लिंचिंग में सरकार की शह पर हत्या करा दी गई। इसका हिसाब तो जनता ही लेगी।
तो पीएम मोदी से कह दूं कि कमल खिलने वाला है…
अमित शान ने कहा कि भुवनेश्वर साहू को अब न्याय दिलाने का वक्त आ गया है। इसलिए भाजपा ने अब ईश्वर साहू को चुनाव के मैदान में उतारा है। शाह ने मुस्कुराते हुए जनता से पूछा कि तो पीएम मोदी को बता दूं कि यहां भी 3 दिसंबर को कमल खिलने वाला है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।